वाराणसी(काशीवार्ता)। स्व. मेजर ध्यान चन्द के जन्म दिवस पर राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में जीवनदीप महाविद्यालय में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ करते हुए संस्था के प्रबन्धक डा० अशोक कुमार सिंह ने कहा कि खेलों से मानसिक विकास के साथ-साथ सकारात्मक ऊर्जा का भी सृजन होता है। सम्बद्धता निदेशक शैलेश त्रिवेदी ने कहा कि आज के भौतिकतावादी युग में युवाओं में व्याप्त अवसाद को दूर करने में आवश्यक औषधि है खेल। प्राचार्य डॉ. इन्द्रेश चन्द्र सिंह ने कहा कि खेलों के आयोजन से युवाओं में स्वस्थ्य मन, शारीरिक विकास के साथ-साथ अनुशासन का भी विकास होता है। इस अवसर पर खेल प्रशिक्षक डॉ० राजेश यादव ने बताया कि “आओ खेले” के बैनर तले आयोजित प्रतियोगिता में रस्साकसी, बैडमिंटन, कचड्डी, गुल्ली डंडा, पिडडुक आदि खेलों का आयोजन हुआ।