पुलवामा जैसे हमले की साजिश नाकाम


श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने पुलवामा जैसे बड़े आत्मघाती हमले की एक और साजिश को नाकाम किया है। सेना ने पुलवामा के आयन गुंड इलाके से आईईडी से लैस सैंट्रो कार बरामद की। जिसे बाद में बम निष्क्रिय दस्ते ने सुरक्षित तरीके से नष्ट किया। आईजी कश्मीर रेंज विजय कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से इस कार के बारे में जानकारी मिली। यह भी पता चला कि आतंकियों द्वारा आईईडी लगाकर तैयार की गई यह कार सुरक्षाबलों के खिलाफ इस्तेमाल की जानी है। आईजी ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के संयुक्त दल ने आयन गुंड इलाके में नाकाबंदी की। आतंकी जब ये कार लेकर गुजरने लगे तो वे सुरक्षाबलों का नाका देखकर घबरा गए। सुरक्षाबलों को शक हुआ। उन्होंने कार सवारों को वहीं रूकने का इशारा किया। सुरक्षाबल जब पोजीशन लेते हुए कार की तरफ बढ़ने लगे तो कार में बैठे आतंकियों ने उन पर गोलियां बरसाना शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाब में गोलियां चलाई। अपने आप को घिरता देख आतंकी कार को वहीं छोड़ वहां से फरार हो गए। बाद में जब सुरक्षाबलों ने कार की तलाशी ली तो उसमें से आईईडी निकली। सुरक्षा बलों ने तुरंत इलाके की घेराबंदी कर उसे खाली करवाया और बम निष्क्रिय दस्ते को वहां बुलाया गया। जांच की तो कार में भारी मात्रा में विस्फोटक मिले। कार को उसकी जगह से हटाकर कहीं और ले जाना संभव नहीं था इसलिए सुरक्षाबलों ने उस कार को वहीं पर नियंत्रित विस्फोट के जरिए उड़ा दिया। इस कार में इतने भारी मात्रा में विस्फोटक भरे हुए थे कि जब इसे उड़ाया गया तो आसपास के कई घरों को नुकसान पहुंचा और बड़े धमाके की आवाज सुनी गई। माना जा रहा है कि पुलवामा में 2019 जैसी एक और आतंकी साजिश को अंजाम देने के लिए इस कार का इस्तेमाल किया जाना था लेकिन सुरक्षाबलों की सतर्कता से इसे टाल दिया गया।