पीएम काशी को देंगे 15 सौ करोड़ की सौगात


वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शनिवार की देर शाम वाराणसी पहुंचेंगे। सीएम यहां सर्किट हाउस में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, पीएम मोदी का वाराणसी दौरा जुलाई के पहले सप्ताह में प्रस्तावित है। ऐसे में सीएम योगी, पीएम के दौरे की तैयारियों का भी जायजा लेंगे। पीएम मोदी के जुलाई में होने वाले दौरे की लिए जिला प्रशासन ने करीब 1500 करोड़ की योजना की सूची तैयार कर ली है। सीएम योगी बैठक में निर्णय लेंगे की किस-किस योजना का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. समीक्षा बैठक और निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री कालभैरव और बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन करेंगे। इसके बाद देर रात स्थलीय निरीक्षण भी पीएम करेंगे। मुख्यमंत्री रात में एलटी कॉलेज स्थित अक्षय पात्र फाउंडेशन के मेगा किचेन का निरीक्षण कर सिकरौल स्थित चाइल्ड केयर सेंटर भी देखेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुलाई के पहले सप्ताह में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास करने के लिए आ रहे हैं। इसके साथ ही काशीवासियों से संवाद का कार्यक्रम भी तय किया जा रहा है। प्रदेश में योगी-2 सरकार के गठन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी के पहले वाराणसी दौरे को लेकर प्रशासनिक स्तर से तैयारियां शुरू हो गई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षा मंत्रालय की ओर से वाराणसी में नई शिक्षा नीति के मंथन के लिए देशभर के कुलपतियों के प्रस्तावित सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होेंगे। इस दौरान पीएम जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं। बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र में प्रवास किया था, अब वे करीब चार महीने बाद अपने संसदीय क्षेत्र में आएंगे। काशी प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। जैसे- काशी विश्वनाथ धाम को जोड़ने वाला पैडस्ट्रियन ब्रिज, कैंट से गोदौलिया के बीच प्रस्तावित रोपवे, रामनगर से पड़ाव के बीच रिवर फ्रंट परियोजना, सिगरा स्टेडियम में मल्टीपल इंडोर स्टेडियम। साथ ही कई प्रमुख परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। जैसे- ग्रामीण इलाके में बने दमकल स्टेशन, चौकाघाट लहरतारा फ्लाईओवर के नीचे नाइट बाजार, दशाश्वमेध घाट पर बनकर तैयार प्लाजा, नमो घाट के पहले चरण की परियोजना इसमें शामिल है।