नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरुवार को टॉयकेथॉन-2021 के प्रतिभागियों के साथ बातचीत की। टॉयकेथॉन-2021 का आज ग्रैंड फिनाले है। टॉयकेथॉन-2021 के लिए 1,567 प्रतिभागियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। पीएम मोदी ने कहा है कि इस भारतीय गेमिंग चैलेंज से आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा मिलेगा। पीएम मोदी ने कहा है कि खेल के माध्यम से हमेशा मानवीय पहलूओं को प्रचार किया जाना चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि इस गेमिंग चैलेंज से भारतीय सभ्यता और संस्कृति को भी बढ़ावा मिलेगा। नई पीढ़ी के बच्चों में ऐसे गेम से देश की विरासत के प्रति जागरुकता बढ़ेगी।
जानिए पीएम मोदी ने क्या-क्या कहा?
– पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ”पिछले 5-6 सालों में हैकाथॉन को देश की समस्याओं के समाधान के लिए एक एक बड़ा प्लेटफॉर्म बन गया है। इसके पीछे की कोशिश यही है कि देश की चुनौतियों और उसके समाधान से हमारा युवा भारत कनेक्ट हो।
-पीएम मोदी ने कहा, मैंने डिजिटल गेमिंग और खिलौनों में आत्मनिर्भरता को लेकर पहल की थी। जिसका रिस्पोंस पॉजिटिव मिला है। इससे हमारी मानसिक शक्ति, हमारी क्रिएटिविटी और हमारी अर्थव्यवस्था जैसी कई पहलुएं प्रभावित होगी।
– पीएम मोदी ने कहा, हमें ऐसे गेमों पर फोकस करना चाहिए, जिससे खेल-खेल में बच्चों को ज्ञान मिले। पीएम मोदी ने कहा, भारत की विरासत ऐसी रही है कि हमने खेल के माध्यम से हमेशा शिक्षा को बढ़ावा दिया है।
जानें टॉयकेथॉन के बारे में?
बता दें कि 5 जनवरी 2021 को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने भारत का पहला गेम चैलेंज ‘टॉयकेथॉन’ लॉन्च किया था। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने इसे वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, एमएसएमई मंत्रालय और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सहयोग से शुरू किया है।
PM मोदी शाम 3 बजे जम्मू कश्मीर के नेताओं के साथ दिल्ली में करेंगे बैठक, जानें बड़ी बातें
टॉयकेथॉन-2021 के लिए देशभर से लगभग 1.2 लाख प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। जिसमें से 1,567 प्रतिभागियों को शॉर्टलिस्टेड किया गया है। कोरोना काल की वजह से टॉयकेथॉन-2021 के ग्रैंड फिनाले में सिर्फ डिजिटल टॉय और ऑनलाइन गेमिंग वाले आइडिया को ही शामिल किया गया है। जबकि नॉन-डिजिटल टॉय कॉन्सेप्ट के लिए एक अलग फिजिकल इवेंट जल्द ही आयोजित किया जाएगा। हालांकि ये कब होगा, इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।