वाराणसी (काशीवार्ता)। अपने दूसरे कार्यकाल के पहले दौरे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मोदी विशेष विमान से जैसे ही विमानतल पर उतरे वहां पहले से मौजूद प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। यहां मौजूद केन्द्रीय रेल राज्यमंत्री सुरेश सी अगड़ी, केंद्रीय मंत्री डा. महेंद्रनाथ पांडेय, डिप्टी सीएम केशव मौर्या, प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, सूक्ष्म लघु उद्यम, खादी, रेशम व हथकरघा मंत्री चौधरी उदयभान सिंह, कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. नीलकंठ तिवारी, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष अपराजिता सोनकर, महापौर मृदुला जायसवाल, विधायक डा. अवधेश सिंह, सुरेन्द्र सिंह ‘औढेÞ’, धर्मेन्द्र सिंह सहित भाजपा के तमाम पदाधिकारियों ने भी प्रधानमंत्री का कतार बद्ध होकर स्वागत किया।
इसके बाद प्रधानमंत्री सभी का अभिवादन करते सीधे हेलीकाप्टर से बीएचयू हेलीपैड के लिए रवाना हो गये। बीएचयू हेलीपैड से प्रधानमंत्री कड़ी सुरक्षा के बीच वाहनों के काफिले में जंगमबाड़ी मठ पहुंचे।