वाराणसी (काशीवार्ता)। शासन के इशारे पर जिला पुलिस प्रशासन आंदोलनकारियों की आवाज को दबा रहा है। सरकार व जनता के बीच अटूट रिश्ते को पुलिस तोड़ने पर आमादा है। पुलिस की यह मंशा साफ बता रही कि वह दमनकारी नीति पर काम कर रही है। उक्त बातें कांग्रेस सेवादल के पूर्व जिलाध्यक्ष हरीश मिश्रा ने कैंट रेलवे स्टेशन के बाहर अपने विरोध प्रदर्शन के दौरान कही। अपने कुछ समर्थकों के साथ विरोध प्रदर्शन कर रहे हरीश मिश्रा ने एसएसपी को संबोधित पत्रक सीओ चेतगंज अनिल कुमार को सौंपा। पत्रक में कहा गया है कि पुलिस जबरिया जनता के आंदोलनों को दबा रही है, यह देश के लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक है। सरकार जनता चुनती है उसे पूरा अधिकार है कि वह अपना दर्द सरकार से बता सके लेकिन पुलिस कानून का हवाला देते हुए आंदोलन को बलपूर्वक खत्म कर दे रही। ऐसा ही गत दिनों उनके द्वारा पेट्रो मूल्य वृद्धि को लेकर किये गये प्रदर्शन के दौरान किया गया।