पुलिस को देख कर भूल गया दोस्ती, साथी को छोड़कर भाग निकला, अब हो रही तलाश


बाइक पर साथी संग रात में जाना दोस्त को महंगा पड़ गया। बाइक संग दोस्ती निभाने वाला युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया जबकि उसका साथी अपने दोस्त को फंसा हुआ देख साथ छोड़ फरार हो गया।दोस्त की रात थाने में गुजरी।शुक्रवार की सुबह पुलिस ने देवेंद्र यादव को शांतिभंग में चालान करने के साथ ही बाइक को सीज कर दिया।

दरअसल, मिर्जामुराद के लालपुर गांव निवासी युवक शुक्रवार की रात साढ़े ग्यारह बजे खालिसपुर गांव निवासी अपने दोस्त देवेंद्र यादव को लेकर गौर (बंगलाचट्टी) पर पहुंचा और हनुमान मंदिर के पास दोस्त को बाइक सहित खड़ा कर पैदल प्रतापपुर गांव की ओर चला गया। इस बीच यूपी 112 नम्बर की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को बाइक सहित खड़ा देख पूछताछ शुरू की। देवेंद्र यादव अपने साथी को फोन किया, उसका साथी आ रहा था, पुलिस की बोलेरो देख वह पैदल ही भाग निकला।घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा होती रहीं।

थाना प्रभारी सुनील दत्त दुबे ने बताया कि फरार शुभम तिवारी नामक संदिग्ध युवक का पता लगाया जा रहा है कि वह इतनी रात में आखिर किससे और क्यों मिलने आया था। बाइक सीज कर दी गई है।