वाराणसी (काशीवार्ता)। पॉपुलर हॉस्पिटल व पॉपुलर कॉलेज आॅफ नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट, बच्छाव, वाराणसी के संयुक्त तत्वाधान में नेशनल सेफ मदरहुड डे मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के चेयरमैन डॉ. ए.के. कौशिक, मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. किरण कौशिक तथा डीन सह-प्रचार्य प्रो. डॉ. सुधाकर ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। डॉ. किरण कौशिक ने कहा कि इस दिवस को मनाने का उद्देश्य महिलाओं की मातृत्व सुरक्षा को बढ़ावा देना है। डॉ. अनुपमा सिंह ने कहा कि इस दिवस को मनाने का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के प्रति जागरूक करना है। डॉ. प्रभात कुमार ने बच्चों के देखभाल और उनके वृद्धि और विकास एवं उनके खान पान के बारे में बताया।