पॉपुलर में हड्डी रोगों का प्रभावी उपचार


वाराणसी (काशीवार्ता)। करमत्ता स्थित पॉपुलर हॉस्पिटल में विगत वर्षों में 5000 से अधिक हड्डी संबंधित मरीजों का सफल आॅपरेशन किया गया। सबवास्टस टेक्निक द्वारा घुटना प्रत्यारोपण व फेल्ड रिप्लेसमेंट (घुटना, कुल्हा, कोहनी) का इलाज सर्जन डॉ. विनीत यादव के नेतृत्व में किया जा रहा है। यह जानकारी हॉस्पिटल के प्रबंध निर्देशक डॉ. ए. के. कौशिक ने दी। इस अवसर पर डॉ. विनीत यादव ने बताया कि घुटनों का दर्द उम्र का लिहाज नहीं करता है। हालांकि संयुक्त घुटने के प्रत्यारोपण के लिए उम्र दराज लोगों की सिफारिश की जाती है। वहीं आजकल युवाओं में भी अब इसकी समस्याएं होने लगी हैं जिन्हें सर्जरी की सलाह दी जाती है। पॉपुलर हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉक्टर कोशिक ने बताया कि पिछले 30 सालों में पॉपुलर हॉस्पिटल की आॅथोर्पेडिक टीम पूर्वांचल की अग्रणी टीम बन चुकी है जिसको डॉ विनीत यादव, डॉ शिवजी प्रजापति एवं डॉ. सुधांशु वर्मा लीड कर रहे हैं।