मुख्तार के खिलाफ चुनाव लड़कर दिखाएं योगी


अजीत सिंह, गाजीपुर (काशीवार्ता)। पूर्वांचल की सरजमीं पर सामंतवादी ताकतों के खिलाफ संघर्ष करके सियासत के जादूगर मुख्तार अंसारी के बड़े भाई एवं गाजीपुर के बसपा सांसद अफजाल अंसारी के राजनीतिक दांव में सपा बसपा दोनों बुरी तरह से उलझ चुकी है। बसपा में रहते हुए अपने बड़े भाई एवं भतीजे को सपा में शामिल कराकर एक तरह से मायावती को चुनौती देने वाले अफजाल ने सीएम योगी पर अब तक का सबसे बड़ा सियासी हमला बोला है। उन्होंने सख्त लहजे में कहा अगर सीएम योगी यूपी में अपनी लोकप्रियता मानते हैं, तो मुख्तार अंसारी के खिलाफ मऊ से चुनाव लड़कर दिखा दें। उन्होंने कहा कि भाजपा के हर जुर्म का जवाब संघर्ष करके दिया जाएगा। मुझे और मेरे परिवार को बुल्डोजर की गरजना से डराया नहीं जा सकता। जितना मेरे परिवार पर जुर्म होगा, उतनी हमारी ताकत जनता बढ़ेगी। ‘काशीवार्ता’ संवाददाता से विशेष बातचीत के दौरान बसपा सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि उन्होंने 2019 का लोकसभा चुनाव बसपा के टिकट पर लड़ा और भाजपा के दिग्गज मनोज सिन्हा को हराया था। उस समय भी भाजपा बुल्डोजर चलाती थी। अब यूपी की सियातस से बुल्डोजर की राजनीति खत्म होने वाली है। उन्होंने कहा हमने अपने जीवनकाल में ऐसी सरकार नहीं देखी, जिसने लोगों को ठोंक कर व बुल्डोजर चलाकर आतंकित किया हो। मुख्तार को माफिया नहीं मानने वाले अफजाल ने डंके की चोट पर कहा कोई बता दे कि मुख्तार को किस अदालत ने माफिया माना है और सजा सुनाई है। संवाददाता के बहुत कुरेदने पर अफजाल ने कहा वह कल भी बसपा में थे और आज भी बसपा में है। पर्दे के पीछे सपा की सियासत करके चर्चा में आए अफजाल ने कहा कि मुझे बहनजी के उस प्रस्ताव का इंतजार है, जिसमें उन्हें प्रचार करने की इजाजत दी जाएगी। अपने परिवार के खिलाफ प्रचार करने के सवाल पर अफजाल ने सवाल पर सवाल दागा। बोले, मुहम्मदाबाद की जनता मेरी अच्छाई और बुराई से भली-भांति परिचित है। उन्होंने यह तो नहीं कहा कि अपने भाई के खिलाफ प्रचार करूंगा, लेकिन उन्होंने यह जरूर जता दिया कि अगर इशारों को समझो तो राज को राज रहने दो…। यह साफ है कि भाई या भतीजे के पक्ष में वह बंद कमरे से ही प्रचार करेंगे।
जुमलेबाजों पर जनता का बुल्डोजर चलेगा
मैं सियासत का जादूगर हूं। मेरे इशारों को पूर्वांचल की अवाम समझती है। मैं किसी जुर्म और बुल्डोजर से डरने वाला नहीं। मैं और मेरा परिवार अंतिम दम तक सामंतवादी ताकतों के खिलाफ गरीबों के हक में लड़ता रहेगा। 2022 के चुनाव में जुमलेबाजों पर जनता का बुल्डोजर चलने वाला है।
अफजाल अंसारी, बसपा सांसद गाजीपुर