प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज में डा. अभिषेक ने डिमेक व डिसेक विधि से की लाइव सर्जरी


वाराणसी(काशीवार्ता)। उत्तर प्रदेश आॅफ्थलमोलॉजिकल सोसाइटी की अकेडमिक रिसर्च कमेटी द्वारा डिमेक एवं डिसेक ( विशेष विधि) द्वारा जीवंत आग्रसेन ( लाइव सर्जरी ) का आयोजन कॉलेज के क्षेत्रीय नेत्र संस्थान में आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में नेत्र चिकित्सकों का ज्ञानवर्धन चन्द्रा आई केयर के निदेशक एवं अकेडमिक रिसर्च कमेटी के चेयरमैन डॉ. अभिषेक चंद्रा एवं डॉ. अभिषेक दीक्षित ने किया। इस कार्यक्रम में नेत्र चिकित्सा की पढ़ाई कर रहे 4 मेडिकल कॉलेजो के स्नातकोत्तर छात्रों एवं प्रयागराज एवं आसपास के 150 नेत्र विशेषज्ञों ने भाग लिया। इसमें प्रो. एसपीसिंह, डॉ. शालिनी मोहन, प्रो. केजे सिंह, डॉ. अमर, डॉ. शशांक भालेराव एवं डॉ. क्षमा का विशेष योगदान था। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के पूर्व छात्र एवं वाराणसी के विख्यात नेत्र सर्जन डॉ. अनुराग टंडन एवं एवं वाराणसी ओपथल्मोलॉजिकल सोसाइटी के समस्त नेत्र विशेषज्ञों ने इस अभूतपूर्व कार्य के लिए डॉ. अभिषेक चंद्रा को बधाई दी है। ज्ञात हो कि लायंस आई बैंक वाराणसी की तरफ से लगभग 30 कॉर्निया मेडिकल कॉलेज को भेजी जा चुकी है।