वाराणसी (काशीवार्ता)। कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर डा. सम्पूर्णानन्द स्पोटर््स स्टेडियम यानि सिगरा स्टेडियम को भी आज से दो अप्रैल तक के लिये बंद कर दिया गया। यही नहीं यहां मुख्य द्वार के साथ ही शहीद उद्यान के प्रवेश द्वार पर भी पुलिस की तैनाती कर सभी का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। हालांकि इस दौरान स्टेयिम के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं प्रशिक्षकों को नियमित आना होगा। वहीं यूपी कालेज एवं डीएलडब्ल्यू का खेल मैदान अभी लोगों के टहलने एवं खेल आयोजनों के लिये खुला है। बता दें कि सिगरा स्टेडियम, शहीद उद्यान समेत नगर के तमाम पार्कों में स्वास्थ्य लाभ के लिये अल सुबह भारी संख्या में लोग टहलने जाते हैं।