लखनऊ। केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को हरदोई में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अभी मैं हरदोई की लिए निकल रहा था, तो कुछ पत्रकारों ने मुझसे पूछा कि अमित भी उत्तर प्रदेश के अंदर क्या होगा ? इस पर मैंने उनको कहा कि हरदोई की रैली देख लो जवाब मिल जाएगा कि उत्तर प्रदेश में क्या होगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के भीतर माफियाओं का राज था, लोग अपने घरों से निकलने से डरते थे, मां और बहने सूर्यास्त से पहले घर में पहुंच जाती थी। लेकिन आज 5 साल से उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार योगी के नेतृत्व में चल रही है। 7 साल से भाजपा की सरकार केंद्र में मोदी जी के नेतृत्व में चल रही है और पूरे उत्तर प्रदेश से माफियाओं के सफाया हो गया है।
उन्होंने कहा कि माफिया जो पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लोगों का पलायन करते थे, उनका भाजपा ने पलायन करा दिया है। इसी बीच भाजपा के पूर्व अध्यक्ष ने राम मंदिर मुद्दा उठाया और कहा कि हमने कार्यसेवा की, आडवाणी जी ने रथ यात्रा निकाली। लेकिन कार्यसेवकों पर गोलियां और डंडा किसने चलाया ? अखिलेश 2017 में हमें ताना मारते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे लेकिन उत्तर प्रदेश की जनता ने 2019 में मोदी जी को पूर्ण बहुमत दिया और उन्होंने 5 अगस्त को राम मंदिर का शिलान्यास किया।
उन्होंने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस ने भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण को रोकने का बहुत प्रयास किया, मैं आज उनसे कहने आया हूं कि जितनी ताकत है लगा लो, रोक सकते हो तो रोक लो, कुछ ही महीनों में आसमान को छूने वाला प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बनने वाला है। भाजपा जो कहती है, वो करती है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की A, B, C, D ही उल्टी है। इनके A का मतलब है- अपराध और आतंक, B का मतलब है- भाई-भतीजावाद, C का मतलब है- करप्शन, D का मतलब है- दंगा। भाजपा ने पूरी A,B,C,D पर पानी फेरने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले इनकम टैक्स विभाग ने रेड लगाई। भाई अखिलेश के पेट मे मचलन हुई कि रेड क्यों लगाई जा रही है, ये राजनीतिक द्वेष के कारण रेड लगाई जा रही है। लेकिन आज उनसे जवाब देते नहीं बनता है। ये समाजवादी इत्र बनाने वाले के यहां से 250 करोड़ रुपये कैश मिले हैं। कोई मुझे बताए कि ये 250 करोड़ किसका है।