बाबा दरबार में सावन के तीसरे सोमवार को लेकर तैयारियां पूर्ण


वाराणसी। भूतभावन भोले की नगरी काशी में तीसरे सोमवार पर होने वाली व्यवस्थाओं को आज अंतिम रूप दिया गया। मंदिर परिसर के आसपास के इलाकों में चेकिंग अभियान चलाकर सीसीटीवी आदि चेक कर लिए गए। बैरिकेडिंग जहां की ढीली होकर बल्लियां हट गई थी उसे भी दुरुस्त कर दिया गया। मंदिर परिसर में प्रवेश द्वार के आसपास विशेष सफाई के बाद सुव्यवस्थित कालीन आदि बिछाने की कवायद भी हुई। यहां आने वाले प्रत्येक दर्शनार्थी को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ दर्शन की सुविधा मिलेगी। एक बार में सिर्फ 5 दर्शनार्थी अंदर जा सकेंगे। कल सभी द्वार पर सुरक्षा के और कड़े इंतजाम होंगे। इस बार स्थानीय भक्तों के अलावा पूर्वान्चल के विभिन्न जिलों व बाहर से भी तमाम दर्शनार्थियों के आने की उम्मीद है। ऐसे में दर्शनार्थियों को कोई कष्ट ना हो इसके लिए मंदिर प्रशासन ने सभी जरूरी उपाय कर लिए हैं। सुरक्षा प्वाइंटों को चिन्हित कर मजिस्ट्रेट व अधिकारियों की ड्यूटी भी लगा दी गई।
विश्वनाथ गली के व्यवसायी कल करेंगे जलाभिषेक

सावन के तीसरे सोमवार को हरबार की तरह इस बार भी विश्वनाथ गली व्यवसायी संघ के बैनर तले बाबा का जलाभिषेक किया जायेगा। व्यवसायी संघ के पदाधिकारी पवन शुक्ला ने बताया कि कल प्रात: साढ़े 9 बजे संगठन के पांच व्यापारी चितरंजन पार्क में जुटेंगे। गंगा स्नान के बाद वहां से जलाभिषेक यात्रा निकल कर सीधे बाबा दरबार पहुंचेगी। इसबार सैकड़ो व्यापारी जुटकर एक साथ मंदिर नहीं जायेंगे बल्कि संगठन के अध्यक्ष मुन्ना रस्तोगी के नेतृत्व में पांच व्यापारी मंदिर में जलाभिषेक करेंगे। बता दें कि कोरोना के कारण इसबार कई संगठन जलाभिषेक यात्रा पहले ही स्थगित अथवा सीमित कर चुके हैं। फिर भी शिव भक्तों का उत्साह काशी में कायम है।