वाराणसी(काशीवार्ता)। बहस, भारत में स्कूलों के लिए सबसे बड़ा मंच है, जिसकी उपस्थिति पांच अलग-अलग देशों में है और भारत के 45 से अधिक शहरों में इसका गढ़ है, जो पिछले एक दशक से हजारों लोगों के जीवन को प्रभावित कर रहा है। महा बहस ईस्ट 2023, का आयोजन प्रतिष्ठित सनबीम इंग्लिश स्कूल भगवानपुर में किया गया। कार्यक्रम में देश भर के 8 अलग-अलग शहरों का प्रतिनिधित्व करने वाले 18 स्कूलों के 130 से अधिक छात्र शामिल हुए। महा बहस ईस्ट 2023 में टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। प्रतिभागियों ने उल्लेखनीय आलोचनात्मक सोच, प्रभावी संचार और अपने विचारों की शानदार अभिव्यक्ति प्रदर्शित की। लायंस श्रेणी में विजेता डिबेटर्स द सनबीम इंग्लिश स्कूल, वरुणा से थे। शावक वर्ग में विजेता टीम द सनबीम इंग्लिश स्कूल लहरतारा की थी। इस मौके पर सनबीम भगवानपुर की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रेरणा शर्मा ने विजयी छात्रों को पुरुस्कृत कर उनका उत्साह बढ़ाया।