प्रधानमंत्री के क्षेत्र में दिव्यांगों की नहीं सुनी जा रही फरियाद


वाराणसी(काशीवार्ता)। जिस देश के प्रधानमंत्री ने शारीरिक रूप से विकलांग लोगों को सम्मान देने के लिए उनको विकलांग की जगह दिव्यांग नाम से पुकारे जाने की अपील की। उनको समाज और सरकार में स्थान दिलाया, उसी प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विगत 20 दिनों से हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय के दिव्यांग छात्र धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन शासन प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। सर्व विद्या की राजधानी कहीं जाने वाली काशी जहां पर धर्म से लेकर विज्ञान तक की पढ़ाई होती हो उसी नगरी में दिव्यांग दृष्टिहीन छात्र अपने विद्यालय को खोलने की मांग को लेकर विगत 20 दिनों से धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर है। पूर्वांचल के एक मात्र संचालित होने वाले हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय दुर्गाकुंड अंध विद्यालय जिसमें अंधे छात्रों को 1 से लेकर 12 तक पढ़ाई होती है। उसको ट्रस्ट के लोगों द्वारा साजिश के तहत लॉकडाउन के दौरान कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाओं को बंद कर दिया गया। इसको लेकर विद्यालय के छात्रों द्वारा संबंधित विभाग, जिला प्रशासन के अधिकारियों को लिखित सूचना देने के साथ समय-समय पर कक्षाएं खुलवाने की मांग करते रहे लेकिन जिला प्रशासन ने इसे अनसुना कर दिया। शासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने से दुखी छात्र विगत 20 दिनों से विद्यालय के मुख्य द्वार के सामने धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं । धरने पर बैठे छात्र दीपक कुमार ने बताया कि आज हम लोग 20 दिनों से सड़क पर बैठे हैं, लेकिन कोई भी अधिकारी आकर हम लोग की समस्या नहीं सुन रहा है । नाराज छात्रों का कहना है कि ट्रस्ट के लोग विद्यालय की कीमती जमीन को बेच कर उस पर दुकान बनाना चाहते हैं। ट्रस्ट के अध्यक्ष इसमें कपड़े की दुकान खोलना चाहते हैं। हम लोग जिला प्रशासन से यही मांग करते हैं कि वह कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाओं को शुरू कराएं। अंध विद्यालय के छात्रों द्वारा विगत 20 दिनों से सड़क पर धरना प्रदर्शन करने के कारण लंका दुर्गाकुंड मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है। लंका से कैंट जाने के लिए यह मुख्य मार्ग है जिस पर दिन भर आवाजाही रहती है लेकिन यह मार्ग बंद होने के कारण दूसरे मार्गो पर रोज ही भीषण जाम लग रहा है।
शव मिलने से सनसनी
सारनाथ(वाराणसी)। स्थानीय थाना अंतर्गत पुराना पुल रेलवे क्रॉसिंग के पास एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। पुराना पुल पुलिस चौकी इंचार्ज के अनुसार मृतक के शव के पास से ऐसा कुछ भी नहीं मिला है, जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। मृत युवक की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष के बीच एवं रंग सावला है, सफेद शर्ट एवं आसमानी पैंट पहने हुए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।