राजकुमार, अरूण, जयकिशुन व मन्नू समेत 22 ने भरा पर्चा


गाजीपुर (काशीवार्ता)। जिले की सातों विधानसभा में नामांकन के आखिरी दिन गुरूवार को सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। इस दौरान सपा, बसपा कांग्रेस समेत कुल 22 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। सबसे अधिक पांच निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया। मुहम्मदाबाद में सपा से मन्नू अंसारी, सदर में बसपा से राजकुमार गौतम, सपा से जयकिशुन साहू और निर्दलीय जेल में बंद अरूण सिंह ने अपना नामांकन दाखिल करके सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है।
जंगीपुर से बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी दुनिया राम 1 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया। गाजीपुर से आॅल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिम पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद शाद आदिल 1 सेट में नामांकन पत्र जमा किया। जहूराबाद विधान सभा क्षेत्र से आॅल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक पार्टी के प्रत्याशी जयराम पांडेय ने 01 सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। जंगीपुर से निर्दल प्रत्याशी रामबचन सिंह यादव 01 सेट में पर्चा भरा। जमानियां क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी फरजाना शमशाद ने 02 सेट में दाखिल किया। जखनियां से जन अधिकार पार्टी से प्रत्याशी राम वचन राम ने एक सेट में अपना नामांकन पत्र जमा किया। सैदपुर से अंबेडकर आजाद पार्टी के प्रत्याशी निर्मला जायसवाल ने 1 सेट में नामांमन किया। गाजीपुर सदर से निर्दल प्रत्याशी अरुण कुमार सिंह ने 1 सेट में नामांकन फार्म दाखिल किया।
अरूण सिंह के प्रस्तावक गौतम मुनि मिश्र रहे। विधानसभा जमानियां से शिवसेना पार्टी के प्रत्याशी सीमा तिवारी ने 02 सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। जखनियां से भारतीय समता समाज पार्टी के प्रत्याशी दीपक राम ने 01 सेट में अपना नामांकन पत्र जमा किया। जखनियां से भारतीय समता समाज पार्टी के प्रत्याशी दीपक राम ने 01 सेट में पर्चा भरा। जहूराबाद से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी शिवपूजन सिंह चैहान ने 01 सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। सदर गाजीपुर से राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के प्रत्याशी सत्यदेव सिंह ने 01 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया। मुहम्मदाबाद से निर्दल प्रत्याशी अवध बिहारी सिंह यादव ने अपना नामांकन पत्र 1सेट में दाखिल किया। जखनियां से बसपा प्रत्याशी रुदल कुमार ने 1 सेट में अपना नामांकन जमा किया। जमानियां से भारतीय इंसाफ पार्टी के प्रत्याशी सर्वदेव सिंह उर्फ सर्वदेव सिंह योगा चार्य कलाम ने 01 सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। सैदपुर से निर्दल प्रत्याशी दुर्गेश ने अपना नामांकन पत्र 01 सेट में दाखिल किया। जखनियां से भारतीय पंचशील पार्टी से प्रत्याशी रणंजय ने 01 सेट में अपना नामांकन पत्र जमा किया। 376 जंगीपुर से निर्दल प्रत्याशी मंजू लता ने 01 में नामांकन दाखिल किया। दो बजे समाचार दिये जाने तक नामांकन कार्य जारी रहा।
उत्पादकता पर सेमिनार का आयोजन
सिंगरौली । नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने उत्पादकता से आत्मनिर्भरता पर बुधवार को केन्द्रीय कर्मशाला, जयंत में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में प्रोफेसर एस सी विश्वकर्मा ने प्रतिभागियों से एनसीएल में मशीनों के संचालन, रख-रखाव, उपलब्धता आदि पर विस्तार से चर्चा की। उन्होने कंपनी में शामिल हो रही नई मशीनों एवं उसमे प्रयुक्त होने वाली टेक्नालजी पर भी अपना व्याख्यान दिया ।
प्रोफेसर एस सी विश्वकर्मा कोल इंडिया से सेवानिवृत्त महाप्रबंधक है, 35 वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाले श्री विश्वकर्मा आईआईसीएम रांची, आईएसएम धनबाद , बीआईटी मेसरा, मणिपाल जैसे शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षण का भी अनुभव रखते है ।