प्रधानों ने एमएलसी चुनाव के लिए भरी हुंकार


गाजीपुर (काशीवार्ता)। अखिल भारतीय प्रधान संगठन की बैठक जमानियां ब्लाक सभागार में हुई। जिलाध्यक्ष मदन सिंह यादव ने उपस्थित प्रधानों से कहा कि प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, नगर पंचायत सदस्य, नगर पालिका परिषद के सदस्य इस बार स्थानीय निकाय के विधान परिषद चुनाव में प्रधान संघ चुनाव लड़ने जा रहा हैं। सभी निर्वाचित सदस्यों से अनुरोध किया कि इस बार आप लोग जिले का सम्मान रखते हुए अपने बीच का विधान परिषद सदस्य चुनें। क्योंकि जब से विधान परिषद का चुनाव हो रहा है, तब से लेकर आज तक कोई प्रधान या क्षेत्र पंचायत सदस्य या जिला पंचायत सदस्य विधान परिषद का सदस्य नहीं चुना गया। इस बार हम लोगों का प्रयास है कि हमारे बीच का कोई भी जनप्रतिनिधि इस चुनाव को जीते क्योंकि मतदाता हम लोग हैं। हमारे जनप्रतिनिधि अपने सम्मान पर ठेस न लगने दें और इस बार के चुनाव में आप लोगों को केवल जो लालच दिया जा रहा है कि मैं इतना पैसा आपको दूंगा तो उतना पैसा तो प्रधान कहीं भी अपने सम्मान से बचा सकता है। जब चुनाव आता है तो ये व्यापारी आप लोगों का हाथ जोड़कर सिफारिश करते हैं और जिस दिन चुनाव खत्म हो जाता है, उस दिन आपको अपमानित करने के लिए वीडियो जारी करवाते हैं और जिसका वोट लेते हैं, बाद में उसे ही अपमानित करते हैं। उदाहरण के तौर पर विगत कुछ महीने पहले जिला पंचायत
अध्यक्ष का चुनाव हम लोगों ने देखा है। जब तक चुनाव नहीं हुआ था, तब तक हमारे यदुवंशी भाइयों को रिश्तेदारों की तरह खातिरदारी किया गया और वोट लेने के बाद यह भी कहा गया कि मैं यादवों को तो 1 मिनट में खरीद लूंगा। इसलिए मैं सम्मानित प्रधान साथियों से चाहूंगा कि ऐसे कलंक का टीका इस बार विधान परिषद के चुनाव में प्रधानों के ऊपर ना लगे। यदि इस बार आप लोग नहीं चेते तो भविष्य में आने वाला चुनाव चाहे जिला पंचायत अध्यक्ष का हो प्रमुख का हो या विधान परिषद सदस्य का, कोई गरीब आदमी चुनाव नहीं लड़ पाएगा और लोकतंत्र खत्म हो जाएगा। बैठक में जमानियां के ब्लाक प्रमुख संतोष मौर्य, रामानंद यादव, ब्लाक अध्यक्ष बिगन कुशवाहा, मिर्जा शमसाद बेग, बबलू सिंह, सरफराज खान, गयासुद्दीन खान, सुदर्शन कुशवाहा, सोनू यादव, राकेश गौड़, दयाराम दास, रामजी राम, रामनियादी कुशवाहा, ऋषिकेश यादव, श्याम नारायण कुशवाहा, रामजीत सहित 50 प्रधान व दर्जनों क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।