भदोही । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को शासन द्वारा निर्धारित महत्वपूर्ण बिन्दुओं में से विकास कार्यक्रमों से सम्बन्धित प्रगति की मासिक समीक्षा बैठक की। तत्पश्चात रुपए 50 लाख से अधिक लागत वाली परियोजनाओं की समीक्षा की।
बैठक में जिलाधिकारी ने शासन की प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमवार, बिंदुवार, मदवार समीक्षा की एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को शासन की प्राथमिकता वाली विकास योजनाओं में तेजी से प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा प्रत्येक योजना की ग्रेडिंग की जा रही है अत: सभी अधिकारी तेजी से कार्य कराएं। उन्होंने चकबन्दी विभाग को निर्देशित करते हुये कहा दो वर्ष से अधिक कोई भी मुकदमा लम्बित नहीं रहना चाहिये, उन्हें निस्तारित किया जाये। शासन की मंशानुरूप विकासपरक कार्यक्रमों, जनकल्याणकारी योजनाओं, लाभार्थीपरक कार्यक्रमों को समयबद्ध तरीके से पूरी पारदर्शिता व गुणवत्ता से पूर्ण किया जाए। कार्यदायी संस्थाओं पर शिथिल नियंत्रण रखने वाले अधिकारियों पर भी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से सड़कों
निर्माण की प्रगति जानते हुये कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सड़कों के चौड़ीकरण के कार्यों में किसी भी तरह की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने नहरों में टेल तक पानी पहुंचाने के कड़े निर्देश देने के साथ ही शिल्ट सफाई का कार्य समय-समय पर कराने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, आजीविका मिशन, मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन, मत्स्य पालन हेतु तालाबों का आवंटन, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, कन्या सुमंगला योजना, आई.सी. ड. एस. (पोषण अभियान), प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना आदि बिन्दुओं पर विस्तार से समीक्षा की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संतोष कुमार चक से जनपद में डेंगू के केस व कोविड-19 के केस की जानकारी ली, चिकित्सकों की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली एवं टीकाकरण अभियान में आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष लोगों के टीकाकरण की संख्या के बारे में पूछा। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि ज्यादातर योजनाओं को 15 दिसंबर तक पूर्ण करने का प्रयास करें ।