प्राइवेट स्कूल प्रबन्धकों के साथ बैठक कर जिलाधिकारी ने की सहयोग की अपील


मिर्जापुर। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के क्रम में जनपद में चुनाव कार्य में लगाये गये शत प्रतिशत पोलिंग पार्टियो को उनके मतदान स्थल तक बसो से ही भेजा जायेगा। उन्होने कहा इसके लिये बसो की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की जा रही हैं। बसो की व्यवस्था के दृष्टिगत जिलाधिकारी अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के सभी प्राइवेट स्कूलों के प्रबन्धको/ प्राधानाचार्यो के साथ बैठककर मतदान के महापर्व में सहयोग करने की अपील की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी स्कूल प्रबन्धक व प्राचार्य अपने स्कूलों की बसो को मतदान कार्य में भेजने के साथ ही बस नम्बर, सीट क्षमता, ड्राइवर का नाम, व मोबाइल नम्बर तथा निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित बस किराया को आनलाइन पेंमेट करने के लिये खाता नम्बर, बैंक का नाम, आई एफ सी कोड का विवरण भी स्पष्ट अक्षरो में लिखकर सम्भागीय परिवहन अधिकारी को उपलब्घ करा दें। उन्होने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की हिलाहवाली बर्दाशत नही की जायेगी। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि सभी बसो में जीपीएस भी लगाया जायेगा। उन्होने कहा कि आरटीओ के द्वारा भेजे गये निर्देश के अनुसार निर्धारित तिथि अपने बसो को राजकीय पालीटेक्निक में भेजना सुनिश्चित करें।