समस्याओं को लेकर गंभीर बनें अफसर


गाजीपुर (काशीवार्ता)। शव जन समस्याआें के निस्तारण के लिए शनिवार को जिले की सातों तहसीलों पर संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सदर तहसील में जिलाधिकारी एमपी सिंह और पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह की उपस्थित में तहसील दिवस संपन्न हुआ। जिले में विभिन्न समस्याओं से संबंधित 176 शिकायती पत्र प्राप्त हुए। इसमें से 12 मामलों का निस्तारण मौके पर किया गया। सदर तहसील में 21 शिकायत प्रार्थना प्राप्त हुए, जिसमें 4 का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील सैदपुर में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 26 में 1, तहसील सेवराई में उपजिलाधिकरी अध्यक्षता में 11 में 1, जखानियां तहसील में अपर जिलाधिकारी वि.रा. की अध्यक्षता में 42 में 2, तहसील कासिमाबाद में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 35 में 3, तहसील जमानियां में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 16 में 1 और तहसील मुहम्मदाबाद में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में कुल 25 शिकायती पत्र प्राप्त हुए, जिसमें किसी का निस्तारण नहीं हुआ।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि तत्काल मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण करते हुए शिकायती पत्रों का निस्तारण कराए। उन्होंने आईजी आरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को आगामी दो दिन में शत-प्रतिशत निस्तारण का निर्देश दिया। उन्होंने अनुपस्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एईआरईडी, अधिशासी अभियंता जल निगम (शहरी ग्रामीण), अधिशासी अभियंता नलकूल प्रथम, द्वितीय, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, सीओ चकबंदी सदर, अधिशासी अभियंता लघुडाल का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, उपजिलाधिकारी सदर, जिला विकास अधिकारी, क्षेत्राधिकारी सदर एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।