हमारे जीवन में रगों का बहुत महत्व है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रंग हमारे जीवन के कामों पर भी असर डालते हैं. रंग हमारी सोच और हमारी सेहत पर भी असर डालते हैं. चीनी वास्तु शास्त्र फेंगशुई में रंगों के महत्व को स्वीकारा गया है. फेंगशुई में इन रंगों के रहस्यों को बताया गया है. आज हम आपको बताते हैं कि कौन से वे रंग हैं, जिनसे अगर आप अपने घर को सजाएं तो आपको सकारात्क ऊर्जा भी मिलेगी.
- लाल रंग जुनून, साहस और प्यार को दर्शाता है. फेंगशुई में घर के मुख्य द्वार पर लाल रंग के प्रयोग की सलाह दी जाती है, जिससे उस घर में रहनेवाले लोगों की ख्याति बढ़े.
- फेंगशुई मान्यता के मुताबिक पीला रंग खुशी, ऊर्जा और सेहतमंद रहने का एहसास देता है. पीला अध्यात्म से जोड़ने वाला रंग है.
- फेंगशुई कहता है कि हरा रंग विकास, हेल्थ और ऊर्जा से भरी जिंदगी का प्रतीक है. घर में इस रंग का इस्तेमाल करने से ऊर्जा मिलती है और नवीनता का एहसास होता है.
- फेंगशुई के अनुसार नारंगी रंग एक आशावादी और सामाजिक कलर है. मुताबिक नारंगी रंग का इस्तेमाल घर में करना बहुत लाभदायक है.
- पर्पल रंग का इस्तेमाल घर के उस जगह पर करना चाहिए जहां पर आप ध्यान लगाते हों. पर्पल एक वाइब्रेंट रंग है.
- फेंगशुई के मुताबिक सफेद रंग भोलापन, ताजगी और नई शुरुआत को दर्शाता है. सफेद रंग का घर में इस्तेमाल करने से आपको संतुष्टि का एहसास होगा.
- नीले रंग को फेंगशुई में प्रगति, सकारात्मक परिवर्तन, शांति और स्थिरता का रंग माना गया है. फेंगशुई के अनुसार नीला रंग घर के पूर्व में हेल्थ के लिए, दक्षिण में धन के लिए और उत्तर में करियर के लिए सही माना जाता है.
- गुलाबी रंग प्रेम का रंग है. इस रंग का उपयोग घर में हर जगह कर सकते हैं. यह रंग आप सखदायक प्रभाव डालेगा.