आज़मगढ़
शनिवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी विधानसभा अतरौलिया आजमगढ़ के तत्वाधान में गांव गांव पांव पांव कार्यक्रम के तहत जिलाध्यक्ष रामप्यारे यादव के नेतृत्व में क्षेत्र के गौरी गांव में किसानों से जनसंपर्क किया गया तथा किसानों की समस्याओं के बारे में भी अवगत कराया गया।उन्होंने बताया कि आज केंद्र और प्रदेश सरकार के दमनकारी नीतियों के खिलाफ किसानों में काफी आक्रोश है वही प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रामप्यारे यादव ने कहा कि आज देश का हर तबका परेशान हताश है। बेरोजगारों के सामने बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या के रूप में खड़ी है ।किसानों का गन्ना सूख रहा है,गन्ने का अभी तक भुगतान नही, धान बेचने के लिए किसान दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। किसानों के साथ प्रदेश सरकार अन्याय कर रही है,डीजल, विजली के दाम बढ़ा दिए गए। दिल्ली के बॉर्डर पर बैठे किसानों को मेरा पूरा समर्थन है मैं उन्हें नमन करता हूं आज देश का अन्नदाता किसान जो अपनी फसल पर निर्भर होता है स्वयं मेहनत के बल पर पैदा करता है जिसका मात्र कमाई का वही साधन होता है वह किसान आज आत्महत्या करने को मजबूर है। मौके पर गौरी गांव के सैकड़ों किसान मौजूद रहे । इस मौके पर डॉ राजेंद्र प्रसाद प्रदेश सचिव , सीताराम यादव विधानसभा अध्यक्ष समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।