बड़ागांव (वाराणसी)। मुख्य विकास अधिकारी मधुसुदन हुगली ने आज सुबह ब्लाक कार्यालय पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान परियोजना अधिकारी समेत कई ब्लाककर्मी नदारद मिले। बताया गया कि एडीओ कापरेटिव विनोद यादव व लिपिक अंजनी पाण्डेय को अनुपस्थिति पाये जाने पर उन्होंने एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया। उन्होंने परिसर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय का भी निरीक्षण किया, जिसमें परियोजना अधिकारी मुकेश सिंह भी नदारद मिले। कर्मचारियों के अनुपस्थिति पाये जाने पर एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया। सीडीओ ने ग्राम पंचायत रामपुर में कराये जा रहे विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए समय से कार्य पूरा कराने का निर्देश ग्राम प्रधान को दिया। उक्त गांव सभा में ग्राम प्रधान द्वारा बनवाये जा रहे सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण करने के उपरांत सीडीओ ने आंगनवाड़ी केन्द्र की जांच की। जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शुभावन देवी को अनुपस्थिति पाये जाने पर उनका भी एक दिन का वेतन काटने का आदेश बीडीओ बडागाँव को दिया गया। तत्पश्चात प्राथमिक विद्यालय का भी उन्होंने निरीक्षण किया। विद्यालय की दुर्व्यवस्था को देख सीडीओ भड़क उठे। विद्यालय के सभी कमरों में टाईल्स न लगे होने व छात्र-छात्राओं को बैठने के लिए ब्रेंच-टेबल भी मयस्सर नहीं था, जिस पर सीडीओ ने प्रधानाध्यापक को तलब किया। इस दौरान प्रधानाध्यापक के मौजूद न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सहायक अध्यापकों से कई सवाल किये। संतोषजनक जबाब न मिलने पर उन्होंने प्रधानाध्यापक सहित विद्यालय के सभी चार सहायक अध्यापकों का वेतन रोकने का आदेश दिया। सीडीओ ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर सभी मूलभूत सुविधाएं विद्यालय में उपलब्ध कराकर उन्हें सूचित किया जाय। उन्होंने विद्यालय परिसर में विकलांग शौचालय और किचन गार्डन बनवाने का भी बीडीओ को निर्देश दिया।