पर्यटन के “प्रोत्साहन एवं विकास” विषय पर परिचर्चा


वाराणसी । आज नदेसर स्थित ताज होटल में भारत पर्यटन वाराणसी, इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (IATO) के उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार तथा झारखंड चैप्टर एवं बुद्धिस्ट इनबाउंण्ड टूरिज्म फर्टिनिटी आफ इंडिया(बीआईटीएफ़) के संयुक्त तत्वाधान में टूरिज्म प्रमोशन एंड डेवलपमेंट विषय पर नदेसर क्षेत्र स्थित एक तारांकित होटल में बैठक का आयोजन किया गया।

उक्त बैठक में वाराणसी एवं इसके आसपास के पर्यटन स्थलों के संवर्धन, विकास तथा अधिक से अधिक देसी व विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने आदि बिंदुओं पर विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। कोरोना महामारी से उबरने के बाद वाराणसी एवं आसपास के पर्यटन को कैसे पुन: पटरी पर लाकर गति प्रदान किया जाए, पर प्रकाश डालते हुए भारत पर्यटन वाराणसी के सहायक निदेशक श्री अमित गुप्ता ने परिचर्चा की शुरुआत की।

लखनऊ से पधारे इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स के उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखंड चैप्टर के चेयरमैन श्री प्रतीक हीराजी ने भारत सरकार, पर्यटन मंत्रालय के द्वारा संचालित पर्यटन जन जागरूकता अभियानों जैसे “देखो अपना देश”, “एक भारत श्रेष्ठ भारत” आदि को घरेलू पर्यटन विकास की दिशा में मील का पत्थर बताते हुए प्रशंसा की तथा सरकार के समर्थन में IATO द्वारा मजबूती से खड़ा होने की बात कही।

IATO बिहार व झारखंड चैप्टर के चेयरमैन श्री सुशील सिंह ने कहा कि हमारे देश के भीतर असंख्य पर्यटक स्थल छुपे पड़े हैं । जिन्हें प्रमोट करके डॉमेस्टिक टूरिज्म को मुख्यधारा में लाने की जरूरत है।

बुद्धिस्ट इनबॉउंड टूरिज्म फर्टिनिटी आफ इंडिया के अध्यक्ष श्री विक्रम सिंह ने कहा कि ऐसे में जब करोना महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय पर्यटन साल भर से पूरी तरह ठप है । डॉमेस्टिक टूरिज्म समय की मांग है और इसे सामूहिक प्रयासों से ही आगे बढ़ाया जा सकता है।

भारत के घरेलू पर्यटन को बूम करने के उद्देश्य से IATO, भारतपर्यटन वाराणसी एवं बुद्धिस्ट इनबाउंण्ड टूरिज्म फर्टिनिटी आफ इंडिया (बीआईटीएफ़) ने संयुक्त रुप से फरवरी माह में बेंगलुरु एवं हैदराबाद में टुरिस्म रोड शो करने का निर्णय लिया है।

बैठक में यह संकल्प लिया गया कि आने वाले समय में पर्यटन को दोबारा दमदार तरीके से शुरू करने हेतु । पूर्व की छोटी, मोटी कमियों को दूर करके टूरिज्म रेडी मोड में सभी स्टेकहोल्डर कों साथ आना होगा ।

बैठक में लगभग 35 टूर ऑपरेटर एवं पर्यटन क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों ने भाग लिया। बैठक में भाग लेने वाले मुख्य रूप से वाराणसी टुरिज्म गिल्ड के अध्यक्ष श्री संदीप पाटियाल, निवर्तमान अध्यक्ष श्री राशिद खान, टीडब्ल्यूए अध्यक्ष श्रीराहुल मेहता, टूरिस्ट गाइड एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अखिलेश कुमार, अवनीश पाठक, श्री अभिषेक पाठक इत्यादि थे ।

टूरिस्ट गाइड एसोसिएशन के सचिव जैनेंद्र राय ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा श्री अभिषेक सिंह, वाइस प्रेसिडेंट (बीआईटीएफ़) ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।