जौनपुर जिले में एक सनसनीखेज वारदात से हड़कंप मच गया है। एक मनोरोगी ने अपनी बेटी समेत दो लोगों को चाकू से गोदकर मार डाला। वहीं, पत्नी, बेटे और भाभी समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। घटना शाहगंज थाना क्षेत्र के भादी खासगांव की है।
भादी खास निवासी मुमताज उर्फ सोनू पुत्र मो. आज़म खान पिछले सात वर्षों से मानसिक रूप से बीमार है। उसका वाराणसी में उपचार चल रहा है। कुछ दिनों से तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर परिजन सोमवार को उपचार के लिए वाराणसी ले जा रहे थे। युवक रास्ते से ही परिजनों को चकमा देकर फरार हो गया। मंगलवार की सुबह वह अचानक घर पहुंचा।
रसोई घर से चाकू उठाया और पत्नी फिरदौस पर हमला कर दिया। खुद को बचाते हुए वह बाहर की ओर भागी। तभी मुमताज ने सामने आई सात साल की बेटी हमैरा व ढाई साल के बेटे मोहम्मद पर हमला कर दिया। बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। बचाव करने पहुंची भयोहू नीलोफर को घायल करते हुए पत्नी की ओर दौड़ा।
पत्नी को चाकू मारने के बाद वह सड़क पर आ गया। रास्ते से गुजर रही नोनहट्टा मोहल्ला निवासी सूलेमा देवी पत्नी अच्छेलाल यादव पर हमला कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे पड़ोसी मंजूर हसन उर्फ गुड्डू पुत्र मुनीर हसन को भी घायल कर दिया। आसपास के लोगों ने किसी तरह उसे काबू में किया।
सभी घायलों को राजकीय पुरुष चिकित्सालय लाया गया, जहां पत्नी फिरदौस, भयोहु नीलोफर, बेटा मोहम्मद व वृद्धा सूलेमा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रास्ते में सुलेमा देवी की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
एएसपी सिटी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि आरोपी मनोरोगी है। उपचार के लिए ले जाते समय वह रास्ते से भाग गया था और सुबह घर पहुंचकर परिजनों पर हमला कर दिया। उसे गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।