पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति द्वार का विधायक ने किया लोकार्पण


वाराणसी (काशीवार्ता)। विधायक पिण्डरा डॉ. अवधेश सिंह ने अपने निधि से बने पं दीनदयाaल उपाध्याय स्मृति प्रवेश द्वार का लोकार्पण शनिवार को पं दीनदयाल के 105 वीं जयंती पर किया। लोकार्पण के अवसर पर अधिवक्ता शिवपूजन सिंह,सुभाष चंद्र दुबे,सुधीर सिंह, अशोक पाण्डेय व श्रीनाथ गोंड़ द्वारा इस प्रवेश द्वार को बनने से पूर्व पिण्डरा तहसील में आने वाले दिक्कत व बनने के पश्चात इसके खूबी को बताया। साथ ही यह भी बताया कि इसके पूर्व बाहरी लोगों को तहसील ढूढ़ने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था। विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि दीनदयाल जी के पद चिन्हों पर चलकर मैं उनके द्वारा किये गए योगदान को जीवंत करते हुये स्मृति द्वार बनाकर सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूँ, यहीं मेरी उनके प्रति श्रद्धांजलि है। सरकार की योजनाएं हर जरूरतमंद को पहुचे हमारी आप की भी जिम्मेदारी। अमूल कम्पनी के आने को लेकर बताया कि इससे बनारस ही नही पूरे पूर्वांचल का विकास होगा। तहसील की फाइलों का निस्तारण जल्द करने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया जिससे भष्टाचार न हो व लोगो का भला हो सके। स्वागत महामंत्री तहसीलबार एसोसिएशन कमलकांत राय एड. संचालन आनंद मिश्रा एड.व धन्यवाद उपजिलाधिकारी पिण्डरा गिरीश कुमार द्विवेदी द्वारा गई। जिलाध्यक्ष वाराणसी हंसराज विश्वकर्मा, पवन सिंह, डॉ. जे पी दुबे,दीपक सिंह,मनोज पाठक,रामनाथ, वीरेंद्र विश्वकर्मा, रवि सिंह,श्याम शंकर सिंह,अंकित मिश्रा आदि उपस्थित रहे।