गाजीपुर (काशीवार्ता)। पूर्वांचल की सियासी माटी पर 16 नवम्बर को कदम रखने वाले सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव भाजपा को अपनी ताकत का एहसास कराएंगे। इस विजय रथ के बहाने वह पूर्वांचल के वोटरों की नब्ज भी टटोलेंगे। इसको लेकर सपाइयों ने बैठक करके भीड़ जुटाने की रणनीति पर काम किया। पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह ने कहा कि अखिलेश के विजय रथ में हजारों की भीड़ जुटेगी। उन्होंने जिलेवासियों से अपील किया कि हर घर से लोग पखनपुरा पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के विजय रथ के चैथे चरण का 16 नवंबर को जिले से शुभारंभ होगा। सपा के दिग्गजों ने शुक्रवार को बंशी बाजार स्थित लोहिया भवन में बैठक कर कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की। अखिलेश यादव मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र के पखनपुरा में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से आजमगढ़ पहुंचेंगे। नेताओं ने बैठक कर रणनीति को अमलीजामा पहनाया। हाल ही में बसपा से पार्टी में शामिल हुए पूर्व मंत्री डा. रमाशंकर राजभर और रमेश यादव का जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। वक्ताओं ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। आरोप लगाया कि भाजपा सरकार केवल सपा के ही किए गए कार्यों का उद्घाटन कर रही है। पूर्व मंत्री पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह ने कार्यकतार्ओं से बड़ी संख्या में पखनपुरा पहुंचकर राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करने का आह्वान किया। पूर्व मंत्री ओपी सिंह ने भी योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा, विधायक विरेंद्र यादव, पूर्व विधान परिषद सदस्य विजय यादव, सुदर्शन यादव, मन्नू अंसारी, डा. सानंद सिंह, सुधीर यादव, पूर्व प्रमुख विजय यादव आदि रहे। संचालन जिला उपाध्यक्ष कन्हैया लाल विश्वकर्मा ने किया।
ं