वाराणसी । पूर्वांचल के जिलों में ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली मुनक्का की बिक्री करने वाले दो व्यापारियों को चेतगंज पुलिस ने बुधवार रात पानदरीबा में छापा मारकर गिरफ्तार किया। चेतगंज पुलिस, आयुर्वेद चिकित्साधिकारी व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम की कार्रवाई में 175 पैकेट नकली मुनक्का बरामद हुआ। ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली मुनक्का आयुर्वेदिक औषधि बेचने के आरोप में महमूरगंज निवासी परशुराम गुप्ता व शिवम गुप्ता को गिरफ्तार किया गया।
चेतगंज पुलिस को सूचना मिली कि पानदरीबा मंडी के अंतर्गत पानदरीबा मंडी अध्यक्ष की दुकान के बगल में एक व्यक्ति अपनी दुकान में नकली श्रीभोला मुनक्का आयुर्वेदिक औषधि बेचता है। इस सूचना पर संयुक्त टीम बना कर दुकान पर छापा मारा गया। इस दौरान दुकान में मौजूद दो व्यक्तियों से पूछताछ की गई। श्रीभोला मुनक्का आयुर्वेदिक औषधि बोरे के अंदर से बरामद हुआ। मौके पर मौजूद डॉ. अमरदीप गुप्ता व आबकारी विभाग के कर्मचारी द्वारा बोरे से श्रीभोला मुनक्का आयुर्वेदिक औषधि को निकालकर गिना गया तो कुल 175 पैकेट थे। पैकेटों को चिकित्साधिकारी आयुर्वेद डॉ. अमर दीप गुप्ता व आबकारी विभाग के महेंद्र कुमार ने देखकर बताया कि बरामद श्रीभोला मुनक्का आयुर्वेदिक औषधि संदिग्ध है, जिसे चिकित्साधिकारी द्वारा परीक्षण के लिए अपने कब्जे में ले लिया गया।