वाराणसी(काशीवार्ता)। आदि शंकराचार्य भक्त समाज एवं तत्वम चौरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वाराणसी में पहली बार मन और ज्ञान के लिए आदि शंकराचार्य जयंती व शरीर के लिए गंगा पुष्कर महोत्सव मनाया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में तेलगू समाज के लोग भाग लेंगे। वहीं सजीव प्रसारण से लाखों की संख्या में लोग इसका लाभ प्राप्त करेंगे। यह आयोजन अस्सी घाट पर वह छोटा नागपुर वाटिका में मनाया जाएगा। 21 से 25 अप्रैल तक चलने वाले इस महोत्सव में नित्य गंगा पूजन, गणपति, शतचंडी रूद्र, सुदर्शन और सौर होम, सांय प्रवचन, 25 अप्रैल को आदि शंकराचार्य जयंती महोत्सव पर गंगा में जल बिहार सहित विविध धार्मिक अनुष्ठान व 26 अप्रैल को नारायण बलि के साथ कार्यक्रम की पूणार्हुति होगी। उपरोक्त जानकारी ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष ब्रह्मश्री श्रीनिवास बग्गारमया शर्मा ने लहुराबीर स्थित प्लानर इंडिया हाउस में पत्र-प्रतिनिधियों से बातचीत में दी। उन्होंने बताया कि 24 वर्ष से यह आयोजन ट्रस्ट द्वारा आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, अमेरिका, आॅस्ट्रेलिया, केनाडा व अन्य देशों में होता चला आ रहा है। बाबा विश्वनाथ वह मां गंगा की कृपा से इस वर्ष काशी में आयोजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। सुखद संयोग यह भी है कि इस समय 12 वर्ष बाद मां गंगा की पुष्कर जयंती पड़ रही है जिसका बड़ी संख्या में तेलगू समाज के लोग लाभ प्राप्त करेंगे। पत्रकारवार्ता में कार्यक्रम संयोजक रमेश गुप्ता मल्लयया गुप्ता एवं हैदराबाद के भीमसेन मूर्ति ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी।