वाराणसी (काशीवार्ता)। क्वालिटी काउंसिल आफ इंडिया(क्यूसीआई) के संयुक्त निदेशक अनुराग रस्तोगी ने कहा, गुणवक्ता युक्त उत्पाद तैयार करने के साथ ही उत्पाद को सही समय व सही स्थान पर पहुंचाने का उद्यमियों को ध्यान रखना होगा। वरना यूनिट को नुकसान उठाना पड़ सकता है। वे कल इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा ककरमत्ता स्थित होटल मधुबन में एमएसएमई में गुणवत्ता युक्त उत्पादन सुनिश्चित करने के लिए आयोजित कार्यशाला को बतौर मुख्य वक्त्ता संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि यह भी ध्यान देने की जरुरत है कि उत्पादन के बहुत अधिक समय तक स्टाक गोदाम में पड़ा न रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं सम्मानित अतिथि के रूप में संयुक्त आयुक्त उद्योग वाराणसी एवं विंध्याचल मंडल उमेश कुमार सिंह व संयुक्त निदेशक माइक्रो स्मॉल एंड मीडियम विकास संस्थान वाराणसी एवं प्रयागराज एलबीएस यादव रहे।
आईआईए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आर के चौधरी ने कहा, आज के युग में प्रतिस्पर्धा में बाजार में अपना स्थान सुनिश्चित करने के लिए एमएसएमई कंपटीटीव लीन स्कीम के अंतर्गत उत्पादन इकाइयों में कर्मचारियों एवं मशीनों का शत प्रतिशत उपयोग करके अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप गुणवत्ता युक्त उत्पाद तैयार करने की आवश्यकता है। कार्यशाला का संचालन व धन्यवाद प्रकाश नीरज पारेख ने किया। जबकि इस अवसर पर प्रशान्त अग्रवाल, मनीष कटारिया, राजेश भाटिया, दीपक बजाज, गौरव गुप्ता, अवधेश गुप्ता, राज कुमार शर्मा, डी.एस.मिश्रा, ओ पी बदलानी, अंजनी कुमार सिंह, अजय जायसवाल, दया शंकर मिश्र, सुरेश अग्रवाल, बिपिन बरनवाल, एल एन झा, पंकज अग्रवाल, महिपाल गुप्ता, सुनील अग्रवाल, आलोक भंसाली, गौरव गुप्ता आदि उद्यमियों तथा उद्योग विभाग एवं एमएसएमई के अधिकारी उपस्थित रहें।
भारत बनेगा आत्मनिर्भर-आर के चौधरी
आईआईए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आर के चौधरी का कहना है एमएसएमई कंपटीटीव लीन स्कीम से इकाइयों की लाभप्रदता की स्थिति मजबूत होगी साथ ही भारत का विश्व पटल पर अग्रणी, आधुनिक व आत्मनिर्भर एमएसएमई बनने का मार्ग प्रशस्त होगा।
कार्यशाला से उद्यमियों को मिलेगा लाभ-उमेश
एमएसएमई में अंतर्राष्ट्रीय गुणवत्तायुक्त उत्पादन हेतु कंपटीटीव लीन स्कीम पर कार्यशाला का आयोजनउमेश कुमार सिंह ने कहा, इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धात्मक बनाने हेतु सरकार लगातार प्रयत्नशील है। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस कार्यशाला से निश्चित ही उद्यमी लाभान्वित होंगे।