लॉकडाउन में पत्नी से झगड़े के बाद शख़्स 450 किमी पैदल निकला


इटली में एक शख़्स पत्नी के साथ झगड़े के बाद दिमाग़ शांत करने के लिए घर से निकला, तो चलते-चलते 450 किमी दूर जा पहुंचा.

इटली के सोशल मीडिया पर इस शख़्स का ये कारनामा ख़ूब छाया और लोगों ने उसे “फ़ॉरेस्ट गंप” कहा. ये 1994 की एक फ़िल्म का हीरो था, जो पूरे अमेरिका में हज़ारों मील तक दौड़ा था.

इतालवी शख़्स के इस अनोखे सफ़र पर पुलिस ने एड्रियाटिक तट पर फ़ानो में रात 2 बजे विराम लगाया. वो एक हफ़्ते तक चलते-चलते यहां पहुंचा था.

48 साल के इस शख़्स पर पुलिस ने कर्फ्यू का उल्लंघन करने के लिए 485 अमरीकी डॉलर का जुर्माना लगा दिया.

इस कहानी को सबसे पहले बोलोग्ना स्थित एक अख़बार ने रिपोर्ट किया था लेकिन जल्दी ही ये इतालवी मीडिया में वायरल हो गई.

सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने शख़्स को हीरो कहा और उनपर लगाए गए जुर्माने की आलोचना की. एक ने कहा कि उन्हें ईनाम मिलना चाहिए था, ना कि जुर्माना और नए जूते भी दिए जाने चाहिए थे. एक ने इस बात के लिए उनकी तारीफ़ की कि वो अपना गुस्सा शांत करने के लिए वॉक पर निकल गए, ना कि हिंसा की.

शख़्स ने पुलिस को बताया, “मैं यहां पैदल आया हूं, मैंने कोई गाड़ी नहीं ली.” उन्होंने कहा, “रास्ते में मुझे लोग मिले, जिन्होंने मुझे खाना और पानी दिया.”

रोज़ाना औसतन 60 किलोमीटर चलने के बाद उन्होंने कहा, “मैं ठीक हूं, बस थोड़ा थक गया हूं.”

पुलिस को वो रात में भटकते मिले थे और तटीय हाइवे पर ठंड से कांप रहे थे.

पुलिस ने जब अपने डेटाबेस में उनकी आईडी चेक की तो पाया कि उनकी पत्नी ने उनके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई हुई है. इसके बाद पुलिस ने उनकी पत्नी से संपर्क किया, जो उन्हें लेने के लिए फिर फ़ानो आईं.

हालांकि इटली की मीडिया में इस बारे में कुछ नहीं बताया गया है कि 485 अमरीकी डॉलर के जुर्माने के बारे में सुनकर उनकी पत्नी ने क्या प्रतिक्रिया दी.