अमित शाह के कोरोना पॉजिटिव होने पर बोले राहुल गांधी- ‘जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं’


नई दिल्ली केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उनके कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से पक्ष और विपक्ष के तमाम छोटे बड़े नेता उनकी जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट करके उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

अमित शाह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती

बता दें कि अमित शाह को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनकी तबीयत स्थिर बताई जा रही है. इससे पहले अमित शाह ने ट्वीट करके कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी. अमित शाह ने ट्विटर पर लिखा है, ”कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं. मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं.

जेपी नड्डा ने भी किया ट्वीट

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट करके अमित शाह के जल्द स्वास्थ होने की कामना की है. जेपी नड्डा ने ट्वीट किया है, ”माननीय गृहमंत्री अमित शाह के कोरोना संक्रमित होने का समाचार प्राप्त हुआ. मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं.”