बारिश के बाद भी कम नहीं हुआ टीकाकरण के लिए उत्साह


जिले में कोरोना टीकाकरण को लेकर लोगों का उत्साह बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार सुबह बारिश के बाद भी टीकाकरण केंद्रों पर लोग पूरे उत्साह के साथ टीका लगवाने पहुंचे। शहरी और ग्रामीण इलाकों में कुल 11,716 लोगों का टीकाकरण हुआ। सीएमओ डॉक्टर वीबी सिंह ने बताया कि शुक्रवार को 18 से 44 साल वाले 8,638 लोगों को टीका लगाया गया जबकि 45 साल ऊपर के 3078 लोगों ने केंद्रों पर पहुंचकर टीकाकरण कराया। महिला अस्पताल कबीरचौरा समेत कुछ केंद्रों पर सर्वर धीमा चलने से थोड़ी परेशानी हुई और लोगों को इंतजार करना पड़ा। दोपहर में महिला अस्पताल में लोगों की लाइन लगी रही। शुक्रवार की रात 8 बजे से ही 18 से 44 साल वालों के लिए को वैक्सीन की दूसरी डोज के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया और लोगों ने 17 नए टीकाकरण केंद्रों के लिए पंजीकरण करवाया। सीएमओ ने बताया कि नए केंद्रों पर 29 मई को टीका लगवाया जा सकता है। बताया कि 1 मई को वैक्सीन की पहली डोज लगवाने वाले 2404 लोगों को कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी। 
140 केंद्रों पर आज टीकाकरण 
जिले में अब केंद्रों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। शनिवार को 140 केंद्र बनाए गए हैं। पहले 18 से 44 साल वाले लोगों के लिए 28-29 केंद्र होते थे। बीच में बढ़ाकर 55 केंद्र किए गए। अब शनिवार को कुल केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 73 कर दी गई है। बताया कि शुक्रवार को 45 साल से ऊपर के लोग 67 केंद्रों पर टीका लगवा सकते हैं। 
राज्यमंत्री ने किया आयुर्वेदिक कालेज का निरीक्षण 
आयुर्वेदिक कॉलेज में बने टीकाकरण केंद्र पर शनिवार को भी पीएसी और पुलिस के बीच लोगों का टीकाकरण किया गया। इस बीच राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने टीकाकरण केंद्र पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। टीकाकरण कराने पहुंचे लोगों से उनका हालचाल भी जाना और आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य नीलम गुप्ता से बातचीत की। राज्यमंत्री ने प्राचार्य से टीकाकरण को लेकर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया। इस दौरान महानगर महामंत्री जगदीश त्रिपाठी, अरविंद सिंह, पूर्व पार्षद शिव शंकर यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।