वाराणसी । जनपद वाराणसी के नगरी क्षेत्रों के विभिन्न मार्केट में बुधवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया गया। जिसके अंतर्गत आदमपुर क्षेत्र में 29 लोगों का टेस्ट कराया गया, जिसमें कोई संक्रमित नहीं पाया गया। कोनिया बाजार में 15 लोगों का टेस्ट कराया, इसमें कोई संक्रमित नहीं पाया गया। राजघाट के पास 03 लोगों का टेस्ट किया गया, जिसमें कोई संक्रमित नहीं पाया गया। मैक्स सिटी कार्ड रेड टेप थाना सिगरा स्थित शोरूम में 65 लोगों का परीक्षण कराया गया, जिसमें 2 लोग संक्रमित पाए गए। पैंटालून स्टोर थाना सिगरा पर 36 लोगों का परीक्षण कराया गया, जिसमें कोई संक्रमित नहीं पाया गया। ढेलवरिया थाना जैतपुरा में 49 लोगों का परीक्षण किया गया जिसमें 2 लोग संक्रमित पाए गए। आर्य महिला पीजी कॉलेज के पास 112 लोगों का परीक्षण कराया गया, जिसमें 2 लोग संक्रमित पाए गए। दालमंडी बाजार में 103 लोगों का परीक्षण कराया गया, जिसमें कोई संक्रमित नहीं पाया गया, पीडीआर मॉल थाना लक्सा 20 लोगों का परीक्षण किया गया, इसमें कोई संक्रमित नहीं पाएगा। मैक्स स्टोर रिलायंस ट्रेंड्स पांडेपुर शोरूम में 54 लोगों का परीक्षण कराया गया, जिसमें एक संक्रमित मिला। जेएचवी मॉल थाना कैंट में 113 लोगों का परीक्षण कराया गया, जिसमें 7 लोग संक्रमित पाए गए। विशाल मेगा मार्ट भोजुबीर में 75 लोगों का परीक्षण किया गया, जिसमें 3 लोग संक्रमित पाए गए। इस प्रकार आज जनपद में कुल 12 स्थानों पर 674 लोगों का रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से परीक्षण किया गया जिसमें 17 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए।