तीव्र औद्यौगिक विकास हेतु भूमि का फ्री होल्ड होना अति आवश्यक


वाराणसी (काशीवार्ता)। इंडियन इंडस्ट्री एसोसिएशन की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक प्रयागराज के एक होटल में संपन्न हुई। बैठक में पूर्वांचल औद्यौगिक विकास एवं उद्योगों के संवर्धन की बेहतर संभावनाएं तथा इस में आईआईए की भूमिका पर चर्चा हुई। आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि इंडस्ट्रीज एसोसिएशन पूर्वांचल के सभी जिलों में सक्रिय रुप से कार्य कर रहा है। विगत दिनों वाराणसी में हुए आईआईए के उद्यमी महासम्मेलन की सफलता की गूंज पूरे प्रदेश में है। संस्था के राष्ट्रीय महासचिव दिनेश गोयल ने आईआइए द्वारा किए गए कार्यों का विवरण सदन में रखा और घोषणा कि इंडियन इंडस्ट्री एसोसिएशन मध्यप्रदेश के रींवा व सतना से कार्य की शुरूआत करने जा रही है। आईआईए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आर के चौधरी ने प्रदेश में औद्योगिक भूमि को सरकार द्वारा फ्री होल्ड करने, नई इकाइयों को बिजली में छूट देने की प्रक्रिया को सरल करने का मुद्दा उठाया। उन्होंने राष्ट्रीय कार्य समिति से आवाहन करते हुए कहा कि यह प्रमुख मुद्दे जब तक हल नहीं हो जाते, हमें चैन से नहीं बैठना है। राष्ट्रीय सचिव राजेश भाटिया ने भदोही चैप्टर का परिचय करवाते हुए प्रतापगढ़ में वन विभाग द्वारा ओडीओपी उत्पाद आंवले पर 0.5 प्रतिशत का सेस लगाए जाने पर आपत्ति जताई। नेशनल फूड कमेटी के चैयरमैन दीपक बजाज ने मंडी शुल्क की समस्याओं समाधान कराने की मांग की। सोनभद्र एवं बलिया में चैप्टर खोलने की जिम्मेदारी वाराणसी मंडल को दी गई। इस दौरान नीरज पारिख, प्रशान्त अग्रवाल, अनुपम देवा , गौरव गुप्ता, मनीष कटारिया, विपिन बरनवाल, सुरेश अग्रवाल, वशिष्ठ यादव, बृजेश यादव, गुलाब, मोहन अग्रवाल सहित कई जिलों के उद्यमी मौजूद रहे।