बनारस में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमित, फिर मिले 21 पॉजिटिव


वाराणसी। कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही। मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। आज एक बार फिर बनारस में 21 पॉजिटिव केसमिले। सीएमओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पूर्वाह्न 11 बजे तक प्राप्त कुल 56 रिपोर्ट में 21 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी है। दोपहर तक पॉजिटिव केसों को मिलाकर जिले में अब संक्रमितों की संख्या 621 पहुंच गयी है, जबकि 340 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 259 तक पहुंच चुकी है, जबकि कल तक जिले में 22 लोगों ने इस महामारी से दम तोड़ दिया है। बनारस में इधर पिछले एक सप्ताह से लगातार मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। पिछले कुछ दिनों से देखें तो प्रतिदिन संक्रमितों की संख्या दो दर्जन से ज्यादा सामने आ रही है। यहां संक्रमितों की संख्या बढ़ने का सबसे कारण यह भी है कि अनलॉक-1 से लेकर 2 तक में लगातार लापरवाहियां सामने आ रही हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लगातार अपील व निवेदन के बाद भी बेपरवाह जनता न तो दो गज की दूरी बना पा रही है, न ही मास्क पहनना जरुरी समझ रही है। जिला प्रशासन के लाख कोशिशों के बाद भी शहर में दुकानों से लेकर तमाम सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क विचरण करते लोग देखें जा सकते हैं। यही नहीं चाय-पान की दुकानें खुलने से भी दो गज की दूरी का नियम दरकिनार हो चुका है।