यथार्थ की छात्राओं ने किया जागरूक


चंदौली (काशीवार्ता)। यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के जीएनएम एवं एएनएम प्रथम वर्ष के छात्र एवं छात्राएं शिक्षक अनुराधा प्रजापति, अभिषेक पांडे एवं पल्लवी यादव के नेतृत्व में लौंदा गाँव में कम्युनिटी विजिट के लिए गये। वहाँ पर टीकाकरण और लोगों को रोग से बचने के टिप्स देने के साथ ही आहार विहार के लिये लोगों को जागरूक किया। नवजात को कब और किस माह में टीका लगाना अनिवार्य है और किस बीमारी से बचाव के लिए कौन सा टीका लगवाना है की जानकारी दी। गर्भावस्था के दौरान टीकाकरण के बारे में भी बताया गया। गाँव की प्रधान सीमा देवी एवं कॉलेज की बी एस सी नर्सिंग अंतिम वर्ष की छात्रा गजाला परवीन ने कार्यक्रम में पूरा सहयोग किया।