चंदौली(काशीवार्ता)। यथार्थ नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भगवानपुर (लंका) स्थित गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई एवं रमना स्थित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का गहन अवलोकन किया। कॉलेज के अध्यापक विकास यादव एवं शालिनी श्रीवास्तव के साथ बी एस सी द्वितीय वर्ष के छात्र -छात्राओं को उमाकांत (असिस्टेंट मैनेजर) रितेश तिवारी ( इंजीनियर) एवं इंद्राशन शर्मा (फोरमैन) एस बी आर टेक्नोलॉजी के द्वारा पूरी तरह से भ्रमण करवा कर प्लांट की विस्तृत जानकारी दी। अध्यापकों ने कहा कि मिशन निरामया के अन्तर्गत नर्सिंग के छात्रो को ब्य्वहारिक ज्ञान और शिक्षा दोनों ही महत्वपूर्ण है।