काराकस, । वेनेजुएला की राजधानी काराकस के पूर्वी हिस्से में एक फैक्ट्री के फर्श पर बिना रुके लगातार दर्जनों कम्यूटर काम पर लगे हुए हैं और इनसे निकलने वाला शोर कान के पर्दे हिला देने वाला है। इन भारी पॉवर वाले कम्यूटर के चलते इस फैक्ट्री में गर्मी बहुत बढ़ने लगती है इसलिए यहां पर तापमान को ठंडा रखने के लिए बड़े-बड़े एयरकंडीशनर लगाए गए हैं। ये सारा शोर और इंतजाम बिटकॉइन माइनिंग के लिए हैं जो वेनेजुएला में तेजी से बढ़ता बिजनेस बनता जा रहा है। दरअसल बेहद सस्ते दर पर बिजली की उपलब्धता ने वेनेजुएला को बिटकॉइन माइनर्स की पसंदीदा जगह बना दिया है।
बेहद सस्ती बिजली
पूर्वी काराकस स्थित डॉक्टर माइनर नामक एक फर्म में 80 कम्प्यूटर लगातार काम कर रहे हैं। डॉक्टर माइनर के सीईओ थियोडोर टोकोमिडिस के मुताबिक इन सबके लिए एक महीने में 10 डॉलर भी बिजली का बिल नहीं पड़ता है। थियोडोर ने एएफपी से कहा हमने ऊर्जा को पैसे में बदलकर आसानी से आय उत्पन्न करने का तरीका खोजा है।
इतनी सी बात ये समझने के लिए काफी है कि वेनेजुएला किस तरह से बिटकॉइन माइनर्स का हब बनता जा रहा है। खासतौर पर चीन में बिटकॉइन पर सख्ती के बाद ये और तेज हुआ है।
आर्थिक मंदी से गुजर रहे देश में कमाई का जरिया
वेनेजुएला में आर्थिक मंदी और दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ रही मुद्रास्फीति (2020 में 3000 प्रतिशत) के बीच क्रिप्टो माइनिंग ने देश में पैसा कमाने का एक मौका पैदा किया है। यह संभव हो रहा है क्योंकि वेनेजुएला दुनिया के सबसे सस्ती बिजली देने वाले देशों में एक है।
बिटकॉइन हो या फिर अन्य क्रिप्टोकरेंसी को माइनिंग के जरिए प्राप्त किया जाता है। यह जटिल गणितीय समीकरणों, जिसे ब्लॉकचेन कहा जाता है, को हल करने की एक प्रक्रिया है जिसके लिए हाई पॉवर पर चलने वाले कम्यूटरों को काम करने की जरूरत पड़ती है। इन कम्प्यूटर्स को चलाने के लिए भारी मात्रा में ऊर्जा की आवश्यकता पड़ती है। यही वजह है कि महंगी बिजली वाले देशों में क्रिप्टो माइनिंग एक बड़ी बाधा है।
तेजी से बढ़ रही क्रिप्टो माइनिंग
लंबे समय से चीन के इनर मंगोलिया और सिचुआन जैसे प्रांत अपनी सस्ती बिजली के चलते क्रिप्टो माइनर्स की पसंदीदा जगह बने हुए थे लेकिन इसी मई में चीन ने क्रिप्टो माइनिंग और इसके कारोबार पर पूरी तरह से रोक लगा दी थी जिसके बाद माइनर्स नई जगह की तरफ रुख कर रहे हैं। ऐसे में वेनेजुएला में दुनिया की सबसे निम्न बिजली दर और अबाधित सप्लाई ने माइनर्स को उपयुक्त स्थान उपलब्ध कराया है।
होंडुरास से आई Bitcoin को लेकर अच्छी खबर, लगा पहला क्रिप्टोकरेंसी ATM, जानिए कैसे करेगा काम?
डॉक्टर माइनर के सीईओ थियोडोर ने एक माइनिंग कम्पयूटर खरीदने के लिए अपनी कार और मोटरसाइकिल बेच दी थी। समय के साथ यह फायदे का निवेश साबित हुआ और कंपनी की वेबसाइट के अनुसार आज इसके ग्रिड से जुड़े करीब 1500 खनिक हैं।