वाराणसी(काशीवार्ता)। वाराणसी में आज रिकार्ड 12 कोरोना पाजिटिव मरीज मिले। इसमें दवा व्यवसायी के पिता, बहन, पत्नी व डेढ़ महीने की बेटी, तीन कर्मचारी व एक आपूर्तिकर्ता शामिल है। इसके अलावा रेवड़ी तालाब क्षेत्र से तीन जमाती भी पाजिटिव पाये गये। में कर्नाटक के निवासी हैं। इसके अतिरिक्त सिगरा के काजीपुरा खुर्द मं एक अधिवक्ता भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि विचार विमर्श के बाद कुछ नये हॉटस्पॉट बनाये जायेंगे।