24 घंटे में रिकॉर्ड 28637 नए केस, 551 की हुई मौत


नई दिल्ली। कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 28,637 मामले सामने आए हैं। इस महामारी से एक दिन में कुल 551 मरीजों की मौत हो चुकी है। कुल मरीजों की बात करें तो आंकड़े करीब साढ़े आठ लाख के करीब पहुंच चुका है।
देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 8,49,553 हैं। अभी तक कोरोना के 2,92,258 एक्टिव केस हैं। वहीं अभी तक कुल 5,34,621 मरीजों को या तो अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है या फिर वह स्वस्थ हो चुके हैं। इस महामारी ने अभी तक 22,674 लोगों की जान ले ली है।

आइसोलेशन में गए महाराष्टÑ के गवर्नर
मुंबई। महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोशियारी ने राजभवन के 16 स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद खुद को आइसोलेट कर लिया है। बीएमसी के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि अगर जरूरत होगा तो कोशियारी टेस्ट भी कराएंगे।
विकास की कार में सवार कांस्टेबल मिला संक्रमित
कानपुर। कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे को उज्जैन से लेकर आ रही कार में सवार एक कॉन्स्टेबल कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार देर रात कॉन्स्टेबल के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर आई। अधिकारी ने बताया कि उसी कार में चार और पुलिसकर्मी सवार थे।
हरदोई में तैनात सीओ की कोरोना से मौत
हरदोई। रविवार को हरदोई जिले में सीओ हरियावां (सदर) नागेश मिश्रा की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई। नागेश मिश्रा कोरोना की पुष्टि होने के बाद लखनऊ पीजीआई में भर्ती थे। तीन दिन पहले नागेश में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
हरदोई में हरियावां सर्किल के सीओ नागेश मिश्रा करीब दस दिन पहले बीमार हो गए थे। निमोनिया होने पर उनका इलाज चल रहा था। इसी बीच जिला अस्पताल में उनका ट्रूनेट कोरोना टेस्ट कराया गया जोकि निगेटिव आया। इसके बाद भी हालत में सुधार न होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया। यहां कोरोना जांच में उनका टेस्ट पॉजिटिव आया। हालत में सुधार न होता देख शनिवार को उनको किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज से संजय गांधी पीजीआई में शिफ्ट किया गया। जहां वह वेंटिलेटर पर थे। रविवार की सुबह उनका निधन हो गया।