ई दिल्ली,: देश में करीब दो महीने तक कोहराम मचाने के बाद अब कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार कम होती हुई नजर आ रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को नए आंकड़े जारी करते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों के भीतर देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,00,636 मामले मिले हैं, जबकि 2427 मरीजों की मौत हुई है। वहीं, बीते एक दिन में कोरोना वायरस के 1,74,399 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे हैं। नए मरीज मिलने के बाद देश में कोरोना वायरस के कुल केस बढ़कर 2,89,09,975 और रिकवर मरीजों की संख्या 2,71,59,180 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि कोरोना वायरस संक्रमण के शिकार मरीजों का रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है और इस समय देश में 14,01,609 एक्टिव केस बचे हैं। इसके अलावा कोरोना वायरस के खिलाफ देश में टीकाकरण अभियान भी जारी है, जिसमें अब तक वैक्सीन की कुल 23,27,86,482 डोज दी जा चुकी हैं। वहीं, कोरोना वायरस के कारण देश में अभी तक 3,49,186 लोगों की जान गई है।
महाराष्ट्र, दिल्ली और यूपी में अनलॉक शुरू
आपको बता दें कि लगातार कम हो रहे कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए देश के कई राज्यों में अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इनमें महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली और उत्तर प्रदेश शामिल हैं। दिल्ली में सोमवार से जहां 50 फीसदी सीटिंग क्षमता के साथ मेट्रो की सेवाएं शुरू कर दी गई हैं, वहीं ऑड इवन फॉर्मूले के आधार पर बाजार भी खोले जाएंगे।
दिल्ली एम्स आज से बच्चों पर शुरू करेगा कोरोना की वैक्सीन का ट्रायल
इसके अलावा यूपी में केवल चार जिलों- मेरठ, सहारनपुर, गोरखपुर और लखनऊ को छोड़कर बाकी सभी जिलों से कोरोना कर्फ्यू हटा लिया गया है। हालांकि यूपी के सभी जिलों में नाइट कर्फ्यू फिलहाल लागू रहेगा। महाराष्ट्र में अनलॉक को लेकर सरकार ने 5 स्तरीय गाइडलाइन जारी की हैं, जो आज से लागू हो रही हैं।