वाराणसी (काशीवार्ता)। कमिश्नर कौशल राज शर्मा गुरूवार को रामनाथ चौधरी शोध संस्थान सुन्दरपुर नरिया में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रथम राष्ट्रीय कार्यकारिणी के चार दिवसीय होने वाले अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल लखोटिया, उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष अनुराग, काशी शाखा के अध्यक्ष उमेश जुगाई, और अन्य शाखाओं के अध्यक्ष और पदाधिकारियों के साथ दीप प्रज्ज्वलित करके उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कमिश्नर ने कहा कि अधिवेशन में काशी के अलावा बाहरी लोगों को काशी की दुर्लभ चीजों को जानने का अवसर प्राप्त होगा। कमिश्नर ने बताया कि मारवाड़ी समाज सेवा के लिए पूरी तरह समर्पित रहता है। वह अनेक प्रकार से समाज सेवी कार्य करता रहता है। उन्होंने बताया कि कोविड के समय काशी में मास्क,भोजन आदि की व्यवस्था हमारी मारवाड़ी समाज की माताओं बहनों ने बनाकर जरूरत मंदो को उपलब्ध करवाया था जिसकी प्रशंसा प्रधानमंत्री ने भी की थी। जब दवाइयों की जरूरत पड़ी थी तो मारवाड़ी समाज के लोगों ने ही दवाइयों के पैकेट बनाकर जरूरतमंदों के लिए उपलब्ध करवाए थे। अखिल भारतीय मारवाड़ी मंच के अध्यक्ष ने बताया कि यह चार दिवसीय अधिवेशन पहली बार उत्तर प्रदेश के बनारस शहर में हो रहा है। 792 शाखाओं के साथ पूरे विश्व में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच का परचम लहराया जा रहा है। बताया कि 22 से 25 दिसंबर तक वाराणसी शहर में चतुर्थ दशम ‘काशी कुंभ’ 2022 के रूप में अधिवेशन किया जा रहा है जिसमें 3000 से अधिक युवा पूरे विश्व से आ रहे हैं। मुख्य पंडाल के पास बड़े आकार के फूलों से सजा शिवलिंग की प्रतिकृति लोगों के आकर्षण का केंद्र व सेल्फी प्वाइंट बना हुआ है। मुख्य द्वार से प्रवेश करने पर दोनों तरफ काशी के धरोहर मंदिर, काशी विश्वनाथ धाम, काल भैरव, संकट मोचन मंदिर, दुर्गा मंदिर, पार्श्वनाथ, बिंदुमाधव, मशाननाथ, बीएचयू विश्वनाथ मंदिर, नवदुर्गा शक्तियों सहित अन्य मंदिरों का कटआउट तस्वीर मनमोहक लग रहा है।
मुख्य पंडाल के पीछे भाग में राजनेता लाल बहादुर शास्त्री, राम मनोहर लोहिया, पंडित मदन मोहन मालवीय, सांस्कृतिक कलाकार भारत रत्न पंडित रविशंकर, पंडित किशन महाराज, सितारा देवी, बागेश्वरी देवी, साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद, भारतेंदु हरिश्चंद्र, जयशंकर प्रसाद व संत समाज तैलंग स्वामी, बाबा कीनाराम, संत कबीर दास, तुलसीदास व मुख्य द्वार पर पूर्व काशी नरेश डॉक्टर विभूति नारायण सिंह का तस्वीर भी आकर्षण का केंद्र है। कार्यक्रम स्थल पर युवा महिलाओं द्वारा मेहंदी श्रृंगार के माध्यम से नेत्रदान महादान का संदेश दिया जा रहा है। मंच बाजार व राजस्थानी खानपान का मनमोहक रूप देखने को मिल रहा है। कमिश्नर कौशल राज शर्मा को अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। मंच द्वारा आयुक्त कौशल राज शर्मा को ‘समाज गौरव सम्मान’ से सम्मानित करने की घोषणा की गई।