ग्राम सभा की जमीन से हटवाया कब्जा


हरहुआ(वाराणसी)। सूबे की योगी सरकार सरकारी जमीनों पर से अवैध कब्जा हटाने को लेकर गंभीर है। एंटी भू माफिया दल का गठन कर सरकारी जमीनों पर से अवैध कब्जा हटवाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को हरहुआ विकासखंड के पूरबपुर ग्राम सभा स्थित आराजी नंबर 220 जो अभिलेखों में खेल के मैदान के रूप में दर्ज है। उक्त आराजी पर गांव के ही पूर्व प्रधान मुन्ना लाल कनौजिया एवं उनके पड़ोसी मनोज ने टीन शेड लगाकर कई वर्षों से कब्जा किया था। जिसकी लिखित शिकायत वर्तमान प्रधान ओम प्रकाश पटेल द्वारा जिलाधिकारी सहित उप जिलाधिकारी से की गयी थी। सोमवार को उप जिलाधिकारी पिंडरा के आदेश पर पहुंचे राजस्व कर्मियों ने अवैध कब्जे को हटवा दिया जिसको लेकर ग्रामीणों सहित युवाओं में हर्ष व्याप्त है। बता दें कि उक्त कब्जे को लेकर गांव में आक्रोश एवं तनाव व्याप्त था। राजस्व टीम में कानूगो लालमनी, लेखपाल दिलीप गोंड़, संतोष पटेल इत्यादि रहे।