किराए के मकान में रहकर देते रहे चोरी की घटनाओं को अंजाम


वाराणसी (काशीवार्ता)। सारनाथ थानाक्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों का अनावरण करने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। घटना का खुलासा करते हुए पुलिस उपायुक्त वरुणा आरती सिंह ने बताया कि सारनाथ के मवइया गांव, लोहिया नगर कालोनी, परशुराम पुर घर में चोरी, वैभव अग्रहरी के घर बुद्धा नगर कॉलोनी से पिस्टल, नगदी व गहने की चोरी, रुप्पनपुर नटुई में हुई चोरी की वारदातों का खुलासा कर दिया गया है। बताया कि पकड़े गए चोरों में विशाल कुमार (20 वर्ष) आजमगढ़ का रहने वाला है। वह बरईपुर में किराए के मकान में रहता है। उसके ऊपर 16 मामले विभिन्न धाराओं में दर्ज हैं और दो महीने जेल में रहने के पश्चात जमानत पर जेल से बाहर आया है। दूसरा चिरंजू कुमार (19 वर्ष) अकथा में किराए पर रहता है, इस पर 5 मामले दर्ज हैं। शनि धरकार (20 वर्ष) रमदत्तपुर का रहने वाला है, इस पर 5 व इरशाद (19 वर्ष) के ऊपर 8 मामले दर्ज हैं। पांचवा बाल अपचारी 16 वर्ष है जिसके ऊपर दो मामले दर्ज हैं। पांचों आरोपियों को आज हृदयपुर अंडरपास के पास से पकड़ा गया। इनके पास से एक पिस्टल 32 बोर, 5 जिंदा कारतूस 32 बोर, एक अदद सोने का हार, एक अदद कान का टप्स, तीन सोने की चेन, एक सोने की अंगूठी, एक सोने का लॉकेट, दो जोड़ी कान का टप्स, 11550 रुपये नगद, एक मल्टीमीडिया मोबाइल व एक कीपैड मोबाइल बरामद हुआ है। एक प्रश्न के जवाब में पुलिस उपायुक्त वरुणा आरती सिंह ने कहा कि इन सभी के जमानतदारों व मकान मालिक की भी जांच कराई जाएगी। यदि उनकी संलिप्तता उजागर होती है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।