आईटीबीपी में रखे गए 112 की रिपोर्ट निगेटिव


नई दिल्ली। आईटीबीपी के केंद्र में अलग रखे गए सभी 112 लोगों में से कोई भी कोरोनावायरस से संक्रमित नहीं पाया गया है और सभी को आज छुट्टी दी जा सकती है। इन सभी को पिछले महीने चीन के वुहान से लाया गया था। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के एक प्रवक्ता ने बताया, छावला में 14 दिन तक अलग रखे जाने के बाद 36 विदेशियों सहित सभी 112 लोगों में से कोई भी कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि आज उन्हें अलग रखे जाने का 16वां दिन है। वहीं गूगल ने बेंगलुरु के अपने कार्यालय में एक कर्मचारी के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने की शुक्रवार को पुष्टि की। कंपनी ने एक बयान में कहा, कर्मचारी तब से ही अलग रह रहा है और हमने उसके करीबी संपर्क में रहने वाले सहकर्मियों से अपने आप को अलग करने तथा अपने स्वास्थ्य पर नजर रखने के लिए कहा है। कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने अगले सप्ताह होने वाले अपने स्थापना दिवस कार्यक्रम को रद्द करने का शुक्रवार को फैसला किया। दुबई से आने वाले विमान से शुक्रवार को यहां पहुंचे यात्रियों में से किसी ने भी बीते कुछ हफ्तों के दौरान कोरोनावायरस से सबसे अधिक प्रभावित सात देशों में से एक भी देश की यात्रा नहीं की है। दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर तत्काल प्रभाव से शहर के सभी सार्वजनिक स्विमिंग पूल 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दिया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को इस संबंध में आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि सभी होटलों और अन्य संस्थाओं के स्विमिंग पूलों को भी बंद किया जाएगा।