वाराणसी(काशीवार्ता)। संकल्प ट्यूटोरियल्स अपने योग्य एवं अनुभवी अध्यापकों की टीम के माध्यम से सीयूईटी के नये पैटर्न पर बी.एस.सी, बी.कॉम, बी.एड., बी.ए., एल.एल.बी., बी.ए.एल.एल.बी., एल.एल.बी, बी.ए.एल.एल.बी एवं बी.वोक प्रवेश परीक्षा की तैयारी 15 मार्च से संस्था के सभी सात शाखाओं पर आरम्भ करने जा रहा है। प्रयास है कि संकल्प के विद्यार्थी हर वर्ष की तुलना में इस वर्ष भी सी.यू.ई.टी के माध्यम से बी.एच.यू की प्रवेश परीक्षा के साथ-साथ दिल्ली विश्वविद्यालय, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, जे.एन.यू., कोलकाता विश्वविद्यालय एवं देश के अन्य प्रमुख विश्वविद्यालयों में भी शानदार सफलता प्राप्त करेंगे। साथ ही सी.एच.एस के 9वीं एवं 11वीं कक्षा में प्रवेश परीक्षा की तैयारी भी नये पैटर्न पर आरम्भ होने जा रहा है। वाराणसी स्थित संकल्प ट्यूटोरियल्स के प्रबन्ध निदेशक अशोक चौरसिया ने बताया कि सी.यू.ई.टी एवं सी.एच.एस के नये पैटर्न पर प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम में अलग.अलग कक्षाएँ चल रही हैं। विद्यार्थियों की सफलता सुनिश्चित करने के लिए हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में कम्प्यूटराइज्ड कोर्स मैटेरियल्स एवं क्वेश्चन बैंक पूरी तरह से अपडेट किया गया है। कार्यक्रम में वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक संजय भगत, डॉ. आर.एन.यादव, विनोद पाल, अखिलेश प्रजापति, अमन श्रीवास्तव एवं संजय श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।