वाराणसी। अनलॉक -4 के नए प्रावधानों से अब बाजारों को पंख लग रहे हैं। बंदिशें कम हुई तो व्यापारियों ने खुलकर बाहर से मॉल मंगाना भी शुरू कर दिया है। वाराणसी समेत समूचे यूपी व पूर्वान्चल में 21 सितम्बर से शादी समारोह में अब 100 बाराती शामिल हो सकेंगे। इस आदेश के आने के बाद कोरोना कॉल में टली शादियां अब पुन: नई तिथि में होने जा रही हैं। जिन परिवारों में शादी टल गई थी वहां शादी की तैयारियां फिर से शुरू हो गई तो कपड़े, बर्तन आभूषण की लिस्ट बनने लगी है। खानपान के लिए हलवाई व टेंट वालों के यहां लोग पूछताछ करने लगे है। कोरोना के चलते बैंड बाजा वाले भी परेशान थे अब उनके दिन भी बहुरने वाले हैं। लाइटिंग सजावट, फूल माला के काम भी पितृ पक्ष के बाद जोर पकड़ लेंगे। 21 सितंबर से ही राजनीतिक, सांस्कृतिक और धार्मिक गतिविधियां भी पूरे वेग में शुरू हो जाएंगी। यहां भी अब100 लोगों को जुटने की इजाजत मिल जाएगी। अब तक स्कूल कॉलेज भी पूर्णत: बंद थे ,लेकिन 21 सितंबर से कंटेनमेंट जोन के बाहर कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को स्कूल जाकर शिक्षकों से परामर्श लेने की अनुमति भी मिल गई है। स्कूलों में 50% शिक्षकों कर्मचारियों को आॅनलाइन परामर्श के लिए बुलाया जायेगा। कुल मिलाकर कई माह से ठप तमाम गतिविधियों के सुचारू होने से जिंदगी धीरे धीरे पटरी पर लौटने लगी है। बाजारों में अब रात्रि 9 बजे तक खरीददारी चलने से दुकानदारों संग तमाम प्रतिष्ठानों की मुश्किलें कम हो रही है। अनलॉक- 4 के तहत कंटेनमेंट जोन में जिलाधिकारी अब स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन भी नहीं लगा सकेंगे। राज्य सरकार द्वारा जारी नई गाइडलाइन का तमाम व्यापारियों ने स्वागत कर उचित कदम बताया है।