रिटेल साड़ी शॉप राजहंस बनारस उद्घाटित


वाराणसी (काशीवार्ता)। भेलूपुर क्षेत्र में रिटेल साड़ी शॉप राजहंस का उद्घाटन प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री डॉ.दयाशंकर मिश्रा दयालु ने करते हुए कहा कि राजहंस काशी में अपनी विशिष्ट पहचान बनाएगा। काशी में लोग पहले भी आते थे परन्तु अब पीएम का संसदीय क्षेत्र होने के चलते लाखों लोग आते हैं। रिटेल शॉप के संस्थापक आशीष मालू और श्रेष्ठ साध ने कहा कि एक वर्ष पूर्व राजहंस डिजाइन स्टूडियो ने थोक बनारसी साड़ियों व लेडीज कुर्ती, ड्रेस मैटेरियल की शुरूआत की। वर्तमान में राजहंस डिजाइन स्टूडियो 10 राज्यों में अपने यहां की डिजाइन की हुई साड़ियों की सप्लाई कर रहा है। कस्टमर आते थे जिन्हें साड़ियां बेहद पसंद आती थी, लेकिन कम से कम 5 कलर सेट के कारण ले नहीं पाते थे। जिसको देखते हुए हमने राजहंस बनारस की स्थापना की हमारे शॉप में साड़ियां सूटस, कुर्ती, इंडो वेस्टर्न गाउन, ड्रेस मटेरियल, दुपट्टा की वृहद रेंज के साथ-साथ बनारसी साड़ियों की उत्कृष्ट रेंज उपलब्ध है। कहा कि हमारे द्वारा बनाए जाने वाले हर परिधान में भारतीय संस्कृति की सुंदरता झलकती है। इस दौरान वीरेंद्र कुमार मालू, कांता मालू, पारिशा मालू आदित्य मालू, मृदुला मालू, ओम प्रकाश, निष्ठा, आदर्श सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
युवती गायब, केस दर्ज

मिर्जामुराद (वाराणसी)। खजुरी पुलिस चौकी अंतर्गत एक गांव निवासिनी 21 वर्षीया युवती चार दिन पूर्व घर से रहस्मय ढंग से गायब हो गई। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता न लगने पर शनिवार की शाम युवती के पिता ने थाने पहुंच मीरजापुर रेलवे स्टेशन के हनुमान मंदिर निवासी राजू समेत एक अज्ञात के खिलाफ पुत्री को बहका-फुसलाकर भगा ले जाने का केस दर्ज कराया।